Thursday , February 9 2023

बिहार में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में भी लगेगा कोरोना वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया निर्देश

बिहार में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में भी कोरोना टीकाकरण होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्वास्थ्य उपकेंद्र (हेल्थ सब सेंटर) के रूप में संचालित हैं। इनमें टीकाकरण की सुविधा होने से ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था की सबसे निचली इकाई तक टीकाकरण अभियान से अस्पताल जुड़ जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जनों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में टीकाकरण के लिए आधारभूत संरचना के विकास के निर्देश दिये। 

जिन वेलनेस सेंटरों में तीन कमरें हैं उन्हें चिन्हित किया जाएगा 
जिन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में तीन कमरें की सुविधा है, उसे चिन्हित किया जाएगा। ऐसे सेंटरों पर ही टीकाकरण होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार कोरोना टीकाकरण के लिए तीन कमरे का होना आवश्यक है। जहां प्रतीक्षालय सह निबंधन कार्य, टीकाकरण एवं चिकित्सकीय निगरानी की व्यवस्था हो सके। वेलनेस सेंटरों में टीकाकरण की सुविधा होने से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टीका लगाने की रफ्तार तेज होगी। राज्य में करीब एक हजार वेलनेस सेंटर हैं।  

राज्य में पीएचसी स्तर तक हो रहा कोरोना टीकाकरण 
राज्य में वर्तमान में सभी दस सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर सभी प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों (पीएचसी) तक कोरोना टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, टीकाकरण डॉ. बीके सिन्हा व सभी जिलों के जिलाधिकारी शामिल थे।