Thursday , February 9 2023

बिहार: मोतिहारी में रेलवे इंजीनियर का शव घर में संदिग्ध हालात में पंखे से लटकता मिला

बिहार के मोतिहारी में रेलवे लाइन दोहरीकरण के काम मे लगे इंजीनियर का शव संदिग्ध हालात में घर में पंखे से लटकता हुआ मिला। मृतक इंजीनियर अमर सक्सेना नालन्दा के रहने वाले थे।

जानकारी के अनुसार रेलवे दोहरीकरण में लगे निजी कंपनी में कार्यरत इंजीनियर अमर सक्सेना का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में पंखे से लटका मिला। पीपरा कोठी थाना के जीवधारा में किराए के मकान में वे रहते थे। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। अमर त्रिशूल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत थे। दरअसल फोन नहीं उठाने पर जब उनके सहयोगियों ने घर पर जाकर देखा तो शव पंखे में फंदे से लटका मिला।

आनन फानन में इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देने के साथ पुलिस को भी दी गई। सूचना पाकर घटना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक परिजनों कोसूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही घटना को लेकर कुछ कहा जा सकता है।