Thursday , February 9 2023

बिहार: किशनगंज में भयावह हादसा, डंफर और बाइक की भिड़ंत में बच्ची सहित तीन बहनों की मौत

बिहार के सीमावर्ती जिले किशनगंज में भयावह हादसे में तीन सगी बहनों की मौत हो गई। यह जानलेवा हादसा सोमवार की दोपहर ठाकुरगंज खारूढह मार्ग पर निचितपुर के समीप सुबह डंफर और बाइक की टक्कर होने से हुआ। 

इस दर्दनाक हादसे में एक बाइक पर सवार एक बच्ची सहित तीन बहनों की मौत हो गई वहीं बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से बाइक चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं ग्रामीणों ने हादसे के बाद डम्फर वाहन समेत चालक को पकड़ लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार तीनों बहनें रिश्तेदार के घर बाइक से जा रही थी।