Thursday , February 2 2023

लोक गायक के नाम रही शाम

नगर के हरबंशपुर क्षेत्र स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में आयोजित 15वें रंग महोत्सव की चौथी शाम लोक गायक स्व. कुमार यादव ने नाम रही। महोत्सव के चौथे दिन गुरुवार को भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता व गायक दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ तथा अभिनेत्री आम्रपाली ने अपने गीतों और अदाकारी से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।default
रंग महोत्सव के चौथे दिन गुरुवार को अभिनेता दिनेश लाल यादव “निरहुआ” और अभिनेत्री आम्रपाली ने भोजपुरी गीत और अभिनय पेश कर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। आयोजन के चौथेे दिन अलग अलग विधाओं के लगभग 38 नृत्य और छह नाटकों का मंचन  हुआ। जिनमें असम का बीहू, उड़ीसा के प्रिया डांस एकेडमी का उड़ीसी लोक  नृत्य , झारखंड से शारदा नाट्य मंच का समूह नृत्य, मिर्जापुर डांस एकेडमी  से समूह नृत्य, झारखंड और फर्रूखाबाद से एकल नृत्य की प्रस्तुतियां मुख्य  रही। नाटकों में अमूल सागर नाट्य मंच ने “पापा मेरे पापा” का मंचन किया। इसके लेखक अमूल सागर और निर्देशक ब्लैक पाल है।  फाइफ इलिमेंट्स दिल्ली ने ‘रासो मोन’ का मंचन किया।
तो मुंबई से आए मनोज सिंह “टाइगर” द्वारा निर्देशित नाटक  “राम सजीवन” ने दर्शकों का मन मोह लिया। रंग महोत्सव के आयोजक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक कुल 8 प्रदेशों से कुल 28 टीमें आ चुकी हैं। साथ ही साथ मुंबई से तकरीबन 17 बड़ी फिल्मी हस्तियां इस रंग महोत्सव में हिस्सा लेने आ चुकी हैं। इनमें मुंबई, दिल्ली से दो टीमें, उडीसा से दो टीमें, असम से दो, झारखंड, गोंडा, मुंगेर, बिहार से दो टीमें, बरेली, धनबाद, बलिया, फर्रूखाबाद, अयोध्या, गाजियाबाद, गोरखपुर, मिर्जापुर, जौनपुर, फूलपुर आदि जगहों की टीमें पहुंच चुकी हैं। इस दौरान डीपी त्रिपाठी, गिरिजेश श्रीवास्तव, संजय अग्रवाल, राहुल दीक्षित, राहुल भारद्वाज आदि रहें।