Thursday , February 9 2023

Gwalior Crime News: छात्र से पांच हजार रुपए नगद व मोबाइल लूटा

Gwalior Crime News: डेयरी से दूध लेकर वापस घर आ रहे छात्र से बाइक सवार बदमाश पांच हजार रुपए और मोबाइल झपट ले गया।

Gwalior Crime News:डेयरी से दूध लेकर वापस घर आ रहे छात्र से बाइक सवार बदमाश पांच हजार रुपए और मोबाइल झपट ले गया। घटना कंपू थाना क्षेत्र के धर्मेन्द्र डेयरी एक्सिस बैंक के सामने की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस को पास ही लगे सीसीटीवी के फुटेज देखने पर वारदात को अंजाम देता हुआ लुटेरा दिखा है।माध्ाौगंज थाना क्षेत्र के इंद्रलोक गार्डन के पीछे वैष्णो विहार निवासी आकाश गुर्जर पुत्र रामराज गुर्जर बारहवीं कक्षा का छात्र है। बीते रोज वह शीतला डेयरी गुढा-गुढी का नाका पर दूध लेने गया था। दूध लेने के बाद वह वापस लौटकर जा रहा था। तभी ध्ार्मेन्द्र डेयरी के पास स्थित एक्सिस बैंक के पास पहुंचा ही था कि तभी उसके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल रिसीव करने के लिए जैसे ही उसने जेब से मोबाइल निकाला, मोबाइल के साथ ही जेब में रखे पांच हजार रुपए भी निकल आए। इसी बीच काली बाइक पर आए युवक ने झपट्टा मारा और उसके हाथ से मोबाइल व पांच हजार रुपए झपट लिया।

सीसीटीवी में कैद घटना: पुलिस ने पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है।यह था हुलिया: पीडित ने बत्ाया कि वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश करीब बीस साल की उम्र का था और वह सांवले रंग का दुबला-पतला था और उसकी बाइक पर नंबर वह देख नहीं सका। वहीं छात्र ने बताया कि जो रुपए बदमाश लूट कर ले गया है, वह उसकी स्कूल फीस थी जो उसे जमा करनी थी।