Thursday , February 9 2023

Bilaspur Railway News: बिलासपुर रेलवे स्टेशन में बिकने वाले नास्ते के पैकेट में तारीख व कीमत अंकित होना जरूरी, नहीं तो होगी कार्रवाई

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: जोनल स्टेशन में बिकने वाले पैकेट में नास्ते व खाने के बनने की तारीख, कीमत व वजन की पर्ची नहीं लगाना अब स्टाल संचालकों को महंगा पड़ेगा। इसे लेकर लगातार बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए आरआरसीटीसी सख्त हो गया है। इसकी जांच के लिए दो से तीन सुपरवाइजरों को प्लेटफार्म पर तैनात कर दिया गया है। उनके द्वारा पहली बार समझाइश दी जाएगी। उसके बाद पैकेट जब्त करने के साथ जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी।

यात्रियों के खानपान की बेहतर व्यवस्था के लिए आइआरसीटीसी ने कुछ नियम बनाए हैं। जिसमें यह भी प्रावधान रखा गया है कि जितने भी पैकेट बंद नास्ता व खाना बिकता है। उसमें एक पर्ची लगाई जाए। जिसमें यह जानकारी हो कि यह कब बनाया गया है। कीमत और वजन का भी उल्लेख होना जरुरी है। यात्री पूरी तरह संतुष्ट होकर खरीदेगा और बासी सामान होने का भय भी नहीं रहेगा। कोरोना वायरस की दस्तक से पहले इस नियम का सख्ती के साथ पालन भी होता था।

हालांकि अभी भी कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। पर यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के परिचालन के साथ- साथ स्टाल व फूड प्लाजा को खोलने की अनुमति दे दी गई। धीरे- धीरे इन बिक्री केंद्रों में ग्राहकी भी बढ़ने लगी है। पर अधिकांश संचालक नियम को भूल चुके हैं। फूड प्लाजा, जनआहार व स्टाल के अलावा वह वेंडर भी बिना पर्ची लगे पैकेट की ब्रिकी कर रहे हैं जिन्हें प्लेटफार्म में फेरी करने की अनुमति दी गई है।

एरिया मैनेजर की जांच में कुछ वेंडरों को रंगे हाथों इस लापरवाही को करते हुए पकड़ा गया है। जिसे देखते हुए ही उन्होंने नियमों का पालन कराने के लिए सख्त निर्देश दिए। प्लेटफार्म में तैनात सुपरवाइजरों को निर्देश दिया गया है कि वे आइआरसीटीसी के हर एक खानपान बिक्री केंद्र पर नजर रखेंगे। इसके अलावा वेंडरों की जांच भी करेंगे। इस दौरान जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

वर्जन

पैकेट में तारीख, कीमत व वजन का उल्लेखन करने का प्रावधान है। अभी ज्यादातर फूड प्लाजा के संचालक इस पर लापरवाही बरत रहे हैं। जिसे देखते हुए ही जांच करने का निर्णय लिया गया है। लापरवाही पकड़ में आने पर कार्रवाई भी की जाएगी।