Thursday , February 2 2023

अंतिम दिन नोट जमा करने वाले रहे सीमित

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फरमान के बाद अंतिम दिन बैंकों में पुराना नोट जमा करने के लिए इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए। वहीं नगर  सहित ग्रामीणांचलों के 50 फीसदी एटीएम बंद दिखे। एटीएम के बाहर भी पहले की अपेक्षा कम ही भीड़ देखने को मिली।
2000-rupees_1482156533
यहीं नहीं  पैसा जमा करने आए लोगों से भी बैंक के कर्मचारी यह पूछने से बाज नहीं आए कि  इतना पैसा अब तक कहां  था और अब कहां से आ गया। हालांकि आरबीआई ने 30  दिसंबर तक पुराने नोटों का जमा करने की समय सीमा निर्धारित की थी। फिर भी  बैंक अधिकारियों की टोकाटोकी से उपभोक्ताओं ने जलालत महसूस की। उपभोक्ताओं  ने कहा कि अगर आरबीआई ने पुराने नोटों का जमा करने के लिए निर्धारित समय का अंतिम दिन है, तो बैंकों को पैसा जमा करने में कोई पूछताछ करने का हक  नहीं बनता है।