Thursday , February 2 2023

आखिरी दिन 10 करोड़ रुपये जमा

नोटबंदी के बाद पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट जमा करने के आखिरी दिन शुक्रवार को बैंकों में 10 करोड़ रुपये से अधिक जमा किए गए। इसमें सरकारी कार्यालयों और आमजन द्वारा जमा की गई धनराशि शामिल है। हालांकि बैंकों और एटीएम का हाल सामान्य दिनों की तरह ही रहा। भारतीय स्टेट बैंक की कचहरी स्थित मुख्य शाखा को छोड़कर अन्य बैंकों और एटीएम में खास भीड़ नहीं रही। आम दिनों की तरह ही लोग आए और लेन-देन किया।
 printing-fake-rs-2000-new-notes_1482392813-1
पांच सौ और एक हजार रुपये के पुराने नोट जमा करने के आखिरी दिन बैंकों में उमड़ने वाली भीड़ की आशंका के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मुस्तैद रहे। महीने का अंतिम सप्ताह होने के कारण बैंकों में ग्राहकों के बजाय पेंशनर्स की संख्या अधिक रही। जानकार मान रहे हैं कि बीते 49 दिनों में लोग पुराने नोट जमा कर चुके हैं। साथ ही, जरूरत के रुपये निकाल भी चुके हैं। पहले की तुलना में ज्यादा एटीएम भी काम करने लगे हैं। इससे आम लोगों की समस्याएं काफी हद तक कम हो चुकी हैं।

केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले के 50 दिन पूरे होने के साथ ही पुराने नोट जमा करने की अवधि भी समाप्ति हो गई। दस नवंबर से 30 दिसंबर तक जिले के सभी बैंकों में औसतन करीब दस हजार करोड़ के पुराने नोट जमा हुए। इस अवधि में करीब 3500 करोड़ रुपये की नई करेंसी और 500 करोड़ के छोटे नोट और 10 रुपये के सिक्के बांटे गए। सरकार ने आठ नवंबर को 500-1000 के पुराने नोटों को चलन से बाहर करते हुए 10 नवंबर से इसे बदलने और खातों में जमा करने का निर्णय लिया। घोषणा के करीब महीने भर बाद नोट बदलने पर रोक लगाई गई तो बैंकों-डाकघरों में पुराने नोट जमा करने और पैसे निकालने के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगने लगीं। हालांकि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो गए।

आरबीआई ने बैंकों-डाकघरों में पड़े पुराने नोट हर हाल में शनिवार तक संबंधित चेस्ट में जमा कराने का निर्देश शुक्रवार को जारी किया है। जिले में अब तक करीब दस अरब रुपये के पुराने नोट बैंक शाखाओं में ही पड़े हैं। बैंक सूत्रों के मुताबिक 30 दिसंबर तक बैंकों-डाकघरों में करीब 50 अरब से अधिक रुपये जमा कराए गए थे।
   अब तक महज 40 अरब रुपये ही करेंसी चेस्ट में जमा हो सके हैं। एक बैंक अधिकारी ने आरबीआई की ओर से ई-मेल मिलने की जानकारी देते हुए कहा कि आरबीआई ने शनिवार तक हर हाल में रुपये चेस्ट में जमा कराने को कहा है। साथ ही अगले दिन शाखाओं में पुराने नोट मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।