Thursday , February 9 2023

Crime News: शिवरात्रि पर मंदिर गईं व्यावसायी की पत्नी के गले से हीरा जड़ित मंगल सूत्र पार

बिलासपुर। Crime News: महाशिव रात्रि पर पूजा करने शिव मंदिर गईं व्यावसायी की पत्नी के गले से भीड़ में किसी ने हीरा जड़ित मंगल सूत्र पार कर दिया। इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस अपराध दर्ज कर जांच कर रही है। शहर के टेलीफोन एक्सचेंज रोड गीता होटल के पीछे रहने वाली मंजू अग्रवाल गृहणी हैं। उनके पति हीरालाल अग्रवाल अनाज व्यावसायी हैं।

11 मार्च को महाशिव रात्रि पर्व पर वह अपने पति हीरालाल अग्रवाल के साथ बिल्हा क्षेत्र के मोहभट्ठा स्थित शिव मंदिर गर्इं थीं। वहां मेला लगा हुआ था और दर्शनार्थियों की भीड़ जुटी हुई थी। दोपहर करीब एक बजे मंजू व उनके पति हीरालाल मंदिर परिसर में पहुंचे। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने मंजू के गले से हीरा जड़ित सोने के मंगल सूत्र को पार कर दिया।

इस बीच महिला को इसकी भनक नहीं लगी। मंदिर में पूजा करने के बाद जब वह बाहर निकलीं, तब अचानक उनका ध्यान आया। तब पता चला कि गले से मंगल सूत्र गायब है। उन्होंने आसपास पतासाजी की। फिर इस घटना की सूचना थाने में दी। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है।

आसपास नहीं है सीसीटीवी फुटेज

चोरी की सूचना पर पुलिस घटनास्थल तस्दीक करने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस मंदिर परिसर व आसपास के संदेहियों की जानकारी जुटाई। इसके साथ ही चोरों की पहचान करने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों के संबंध में पूछताछ की। तब पता चला कि गांव के मंदिर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। इसके चलते पुलिस मायूस होकर लौट गई।

महिला गिरोह के शामिल होने की आशंका

जिस तरीके से भीड़ का फायदा उठाकर महिला के गले से मंगल सूत्र पार किया गया है। इससे महिला व उनके पति को शक है कि भीड़ में महिला चोर गिरोह ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा।