बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी के माध्यम से दूसरे राज्यों से शराब की सप्लाई करनेवाले बड़े धंधेबाजों पर लगातार कार्रवाई जारी है। उत्तर प्रदेश के शराब माफिया मो. अल्लाउद्दीन को मद्यनिषेध इकाई और मुजफ्फरपुर पुलिस की टीम ने मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया। अल्लाउद्दीन की गिनती बड़े शराब सप्लायर के तौर पर थी। उसकी गिरफ्तारी बिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी है। इससे पहले पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल से शराब की सप्लाई करनेवाले कई तस्कर भी पकड़े थे।
मुजफ्फरपुर में दर्ज मामले में था अभियुक्त
मद्यनिषेध इकाई के मुताबिक अल्लाउद्दीन 4-5 वर्षों से बिहार में अवैध तरीक से शराब की सप्लाई कर रहा था। चोरी-छुपे वह ट्रक से शराब की बड़ी खेप बिहार भेजता था। मुजफ्फरपुर के मीनापुर में पिछले वर्ष शराब की बरामदगी का एक मामला दर्ज किया गया। इस कांड में अल्लाउद्दीन अभियुक्त है। मद्यनिषेध इकाई के मुताबिक रविवार को उसे उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया। उसकी पेशी मुजफ्फरपुर में दर्ज मामले में की जाएगी।
कई मामलों का हो सकता है खुलासा
शराब तस्करी में लिप्त अल्लाउद्दीन से पूछताछ में कई अन्य मामलों के खुलासे की संभावना जताई गई है। वह कई वर्षों से यह धंधा कर रहा था। बिहार में उसके नेटवर्क में कौन लोग शामिल हैं, इसकी भी जानकारी मिल सकती है।
आधा दर्जन से ज्यादा गिरफ्तार
पुलिस की मद्यनिषेध टीम ने डेढ़-दो महीने में शराब तस्करी से जुड़े कई अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसमें हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल से जुड़े तस्कर शामिल हैं। मद्यनिषेध इकाई द्वारा हाल में अजीत सिंह, पुष्पिंदर सिंह धारीवाल, सुरमुख सिंह धारीवाल, नीरज कुमार, मो.कमाल हसन को गिरफ्तार किया गया था। अब इस कड़ी में अल्लाउद्दीन का भी नाम जुड़ गया है।