Thursday , February 9 2023

Gwalior Employment News: नाैकरी पाने 1498 ने किया आवेदन, 650 हुए चयनित, 20 घर लौटे खुशखबरी लेकर

Gwalior Employment News:कोविड-19 के कारण मुसीबत में फंसे युवाओं के लिए सोमवार का दिन राहत से भरा रहा। उन्हें मौके देने के लिए कोई एक नहीं, बल्कि 21 कंपनियों ने एमएलबी कालेज परिसर में दस्तक दी। यहां उच्च शिक्षा विभाग ने विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के तहत जिला स्तरीय आनलाइन-आफलाइन कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया रखी। इतना ही नहीं कालेज में तीन विभागों में संचालित कोर्स के बारे में जानकारी दी। इस मेले में शामिल होने के लिए 1498 प्रतिभागियों ने आनलाइन आवेदन किए। जिन्हें प्रतिनिधियों ने अपनी कंपनी की पालिसी और पदों से संबंधित जानकारी प्रदान की। युवाओं को रोजगार देने के लिए कैंपस में 12 कंपनियों की आनलाइन और 9 की आफलाइन मौजूदगी रही। फिलहाल युवाओं से रिज्यूम ले लिए हैं, जिन्हें अलग-अलग कंपनियां सात हजार से लेकर एक लाख रुपये तक की नौकरी के लिए काल करेंगी। शुभारंभ सत्र के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ किशोर कान्याल थे। जिन्होंने युवाओं के लिए इस रोजगार मेले को बड़ा मौका बताया।

90 प्रतिशत मौजूदगी रही डिग्री होल्डर कीः रोजगार में 90 प्रतिशत डिग्री होल्डर युवाओं की मौजूदगी रही, जो एमबीए, बीएससी, बीबीए व बीसीए किए हुए हैं और रोजगार के लिए भटक रहे हैं, जबकि यह भर्तियां 10वीं पास विद्यार्थियों के लिए थीं। रोजगार कार्यालय अधिकारी प्रियंका कुलश्रेष्ठ ने बताया कि मेला में 650 विद्यार्थियों को चयनित किया गया है। 18 से 20 विद्यार्थियों को तत्काल नौकरी भी दी गई है। कोरोना की वजह से कई युवा बेरोजगार हुए उनके लिए अच्छा अवसर साबित हुआ। मेले में आईं कंपनियों में मैनेजर, प्रोडक्ट सेल्स मैन, रिसेप्शनिस्ट, टेलिकालर, मैकेनिक, टेक्निशीयन, इंश्योरेंस, इलेक्ट्रिशियन, ड्रायवर, हेल्पर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, आफिस असिस्टेंट आदि पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया रखी। हर कैंपस में कंपनी के अलग-अलग काउंटर तैयार किए गए थे। जहां उनके प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। पंजीयनकर्ता योगेंद्र वर्मा ने बताया कि उन्होंने बीएससी कंप्यूटर सांइस से किया है। रोजगार मेला में नौकरी के लिए आया था, लेकिन निराश होकर घर वापस लौटना पड़ा। इसका कराण सैलेरी कम और शहर से दूर नौकरी मिलना है।

स्पाट पर पंजीयन के लिए बनाया गया काउंटरः कुछ विद्यार्थी आनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे। उनके कैंपस में आन द स्पाट रजिस्ट्रेशन किए गए। स्पाट पर पंजीयन कराने वालों की संख्या 16 रही। स्पाट पंजीयन कमेटी में डा.ममता गोयल, डा.पुष्पलता ठाकुर और डा.आलोक गर्ग शामिल थे। पंजीयनकर्ताओं को सिर्फ दो कंपनियों का चयन कर उन्हें रिज्यूम देना था, इसलिए एक विद्यार्थी सिर्फ दो कंपनी के इंटरव्यू में बैठ सका।

वाटसएप लिंक से हुआ आनलाइन इंटरव्यूः 21 कंपनियों ने आनलाइन इंटरव्यू लेने के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाया। इसके लिए सभी प्रतिभागियों को लिंक दी जाएगा, लेकिन उन्हीं को जिनका सिलेक्शन पूर्व की प्रक्रिया के दौरान हुआ। हर प्रतिभागी का लगभग 20 मिनट तक इंटरव्यू लिया गया।

मेले में ये कंपनियां आईंः जीवन बीमा निगम, एनआइआइटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्टार हेल्थ, पंजाब नेशनल बैंक, ईगल सिक्योरिटी सर्विस, रतन ज्योति फर्टिलाइजर, एसबीआइ क्रेडिट कार्ड, जस्ट डायल, पीएमकेके महिंद्रा के अलावा और कंपनियां मेले से आनलाइन और आफलाइन मोड पर जुड़ीं।

फैक्ट फाइलः

1498 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराए

21 कंपनियों ने माैका दिया

650 युवा चयनित किए गए

20 युवाओं को नाैकरी मिली

7 हजार से एक लाख तक वेतन रखा गया

16 युवाओं ने कराए अॉन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन

90 प्रतिशत डिग्री हाेल्डर आवेदक थे