मंगलवार सुबह अचानक से मौसम में बदलाव आ गया और हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान पुलिस कंट्रोल रूम के सामने एक विशालकाय पेड़ टूटकर जमीन पर आ गिरा। गनीमत यह रही कि जिस समय पेड़ टूटकर गिरा उस समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था नहीं तो किसी की जान भी जा सकती थी। वहीं दूसरी ओर तारादेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आकाशी बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई और उसका पुत्र घायल हो गया।
तेन्दूखेड़ा ब्लाक के तारादेही थानांतर्गत कुतपुरा गांव मंगलवार सुबह किसान अपने बेल छोड़ने जैसे ही घर से बाहर निकला तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता-की मौत हो गई पुत्र घायल हो गया।
कुतपुरा निवासी कल्लू पिता धनीराम उम्र 45 वर्ष घर के बारे में बंधे बैल छोड़ने गया था इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वही उसका पुत्र 11 वर्षीय गोविंद यादव घायल हो गया जिसको उपचार के लिए दमोह जिला अस्पताल भेजा गया। आकाशीय बिजली गिरने से पिता की मौत और पुत्र के घायल होने से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
जिस तरह से अभिभाषण बना हुआ है उसको देखकर लगता है कि शाम तक मूसलाधार बारिश भी हो सकती है और ओले भी गिर सकते हैं। यदि बारिश होती है तो किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा क्योंकि इस समय उनकी फसलों की कटाई चल रही है। मनी कंट्रोल रूम के सामने पूरी करने के बाद लोगों के द्वारा लकड़ी काटकर अपने घर में जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी लोग लगातार कुल्हाड़ी से पेड़ काटकर लकड़ी को अपने घर ले जा रहे हैं। गौरतलब है कि 4 दिन पहले भी काफी तेज बारिश हुई थी। उस समय तो किसानों को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यदि अब बारिश होती है तो किसान नुकसान उठा सकते हैं क्योंकि उनकी फसल अभी सुख भी नहीं पाई है।