Thursday , February 9 2023

Bihar Panchayat Election: पंचायत चुनाव से पहले दर्जनों दागी BDO का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

ग्रामीण विकास विभाग ने पंचायत चुनाव को लेकर 59 प्रखंड विकास पदाधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इन पदाधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है। आयोग ने तीन साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थापित और दागी पदाधिकारियों को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था। 

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी अलग-अलग अधिसूचना के अनुसार मोनालिसा प्रिदर्शनी को अररिया के पलासी प्रखंड, प्रियंका को कटिहार के बारसोई, कुंदन कुमार को गया के बेलागंज, राजीव रंजन कुमार को दरभंगा के सिंहवाड़ा, शैलेश कुमार केसरी को पटना के पुनपुन, विनोद कुमार को पटना के विक्रम, लोकेंद्र यादव को पूर्णिया के जलालगढ, मीनू कुमारी को पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल, पंकज कुमार उपाध्याय को पूर्वी चंपारण के फेनहारा, जयवर्धन गुप्ता को भोजपुर के बड़हरा, राजेश कुमार को भोजपुर के जगदीशपुर, अलिषा कुमारी को मधेपुरा के गम्हरिया, पुलक कुमार को वैशाली के लालगंज, हरिओम शरण को समस्तीपुर के शिवाजीनगर, प्रमोद कुमार को सारण के मकेर, सुदर्शन कुमार को सारण के सोनपुर, सूरज कुमार सिंह को सीवान के सिसवन, दिवाकर कुमार को सीतामढ़ी के चोरौत, विनीत कुमार को सुपौल के राघोपुर, अभिमन्यु कुमार को सुपौल के मरौना, उषा कुमारी को अरवल के अरवल सदर, नवीन शर्मा को औरंगाबाद के औरंगाबाद सदर, अजाजुद्दीन अहमद को कैमूर के चैनपुर, सुमन कुमारी को पूर्णिया के भवानीपुर, मनोरंजन प्रसाद को बेगूसराय के डंडारी, वीणा कुमारी चौधरी को भागलपुर के गोपालपुर, चंद्रिका कुमारी को भागलपुर के सन्हौला, पुनिता कुमारी को मधुबनी के फुलपरास, रीता कुमारी-1 को मधेपुरा के चेलाढ, सुनीता कुमारी को मुजफ्फरपुर के मडवन, विनोद कुमार सिंह को लखीसराय के चानन, हीरा कुमारी को वैशाली के महनार, अरुण कुमार सिंह को सहरसा के सलखुआ में तैनात किया गया है। 

वहीं, ग्रामीण विकास पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्थानांतरित करते हुए सहायक परियोजना पदाधिकारी के पद पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में पदस्थापित किया गया है। इनमें  बबलू कुमार को अररिया, उमेश कुमार सिंह को अरवल, राजाराम पंडित को औरंगाबाद, प्रेम कुमार को कटिहार, मो. मुर्शीद अंसारी को कटिहार, राजीव रंजन कुमार को किशनगंज, गोपाल कृष्णन को कैमूर, सुशील कुमार को कैमूर, राधा रमण मुरारी को कैमूर, नीलम को गया, जनार्दन तिवारी को पश्चिम चंपारण, अमित कुमार को पूणिया, अशोक प्रसाद को पूर्वी चंपारण, उदय कुमार को पूर्वी चंपारण, मनोज कुमार को बक्सर, सुभाष कुमार को बक्सर, कुंदन कुमार को भागलपुर, कृष्ण मुरारी को भोजपुर, सुशील कुमार को भोजपुर, तेज प्रताप त्यागी को मधेपुरा, शशि प्रकाश को मधेपुरा, मनोज कुमार, अविनाश कुमार को वैशाली, प्रभाकर सिंह को सीवान, मणिमाला कुमारी को मधेपुरा व रंजन लाल निगम को सीवान में पदस्थापित किया गया है।