Saturday , January 28 2023

जाकिर नाइक, आईआरएफ पर काले धन के खिलाफ मामला दर्ज

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को इस्लामिक धर्मोपदेशक जाकिर नाइक और उनके गैर सरकारी संगठन ‘इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन’ (आईआरएफ) के खिलाफ काले धन को सफेद करने के संदेह में मामला दर्ज करवाया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बता दें कि निदेशालय ने जहां धनशोधन (रोकथाम) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई है, वहीं इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंzakir-naik_650x400_81473586053सी (एनआईए) भी नाइक और आईआरएफ के खिलाफ अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत दो महीने पहले शिकायत कर चुका है

पिछले महीने एनआईए ने नाइक के खिलाफ अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत धार्मिक और नस्लीय आधार पर विभिन्न पंथों के बीच नफरत फैलाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था और उनके दर्जनो कार्यालयों, आवास, उनके टेलीविजन पीस टीवी के कार्यालय और अन्य जगहों पर छापे भी डाले थे। इसके अलावा उनके गैर सरकारी संगठन आईआरएफ का एक बैंक खाता भी बंद कर दिया गया था।