Thursday , February 9 2023

ITR 2020-21: इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म में कैपिटल गेन्स, डिविडेंड, ब्याज से हुई आय को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू

ITR 2020-21: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पहले से भरे आयकर रिटर्न (आइटीआर) फॉर्म में कैपिटल गेन्स, डिविडेंड व ब्याज से हुई आय को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीबीडीटी ने अधिसूचना जारी कर इसकी शुरुआत की। इससे करदाताओं को आसानी से फॉर्म सत्यापित कर जमा करने में सुविधा होगी। वर्तमान में पहले से भरे आईटीआर फॉर्म में वेतन, टीडीएस व टैक्स से जुड़े डाटा भरने का प्रविधान है। आइटीआर फार्म में नई जानकारी पहले से जोड़ने संबंधी नई पहल का एलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में किया था। पढ़िए बिजनेस से जुड़ी अन्य जरूरी खबरेंअब तक 2.04 लाख करोड़ का टैक्स रिफंडनई दिल्ली : आयकर विभाग ने बुधवार को जानकारी दी कि चालू वित्त वर्ष में 15 मार्च तक 2.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स रिफंड जारी हो चुका है। रिफंड पाने वाले कुल करदाताओं की संख्या 2.09 करोड़ से अधिक है। आंकड़ों के अनुसार, 2.06 करोड़ से अधिक व्यक्तिगत करदाताओं को कुल 73,607 करोड़ रुपये का रिफंड मिला। 2.21 लाख कॉरपोरेट करदाताओं को 1.31 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया गया। (प्रेट्र)स्टार्ट-अप सीड फंड योजना के लिए समिति गठितनई दिल्ली : देश में स्टार्ट-अप की ग्रोथ के लिए केंद्र ने विशेषज्ञों वाली एक सलाहकार समिति का गठन किया है। समिति के पास स्टार्ट-अप सीड फंड योजना के क्रियान्वयन व निगरानी संबंधी सभी प्रकार की जिम्मेदारियां होंगी। इस बारे में उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआइआइटी) ने बताया कि समिति स्टार्ट-अप्स के लिए निवेशकों का चयन करेगी। समिति के चेयरमैन के तौर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से एचके मित्तल का चयन हुआ है।

फ्रैंकलिन टेंपलटन की बंद योजनाओं की कमाई 15,272 करोड़ रुपयेनई दिल्लीः फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड की छह बंद हो चुकी योजनाओं की अब तक की कमाई 15,272 करोड़ रुपये की रही। यह फंड की मैच्योरिटी, कूपन व प्री-पेमेंट से प्राप्त हुई। कंपनी ने बताया कि यह कमाई अप्रैल, 2020 से अब तक की है। फंड की तेजी से बिक्री व तरलता के अभाव के चलते कंपनी ने गत वर्ष 23 अप्रैल को अपने छह फंड बंद कर दिए थे। निवेशकों के एतराज के बाद यह मामला अदालत में चला गया।

जून तक बैंकों का एनपीए और होगा और खराब : सर्वेमुंबईः फिक्की-आइबीए द्वारा बैंकों के बीच किए गए 12वें दौर के सर्वे से पता चला कि इस वर्ष की पहली छमाही में बैंकों के फंसे कर्ज यानी एनपीए की स्थिति और बिगड़ने वाली है। इससे पहले 2020 के अंतिम छह महीने में एनपीए के हालत में सुधार आने की बात कही गई थी। सर्वेक्षण में सरकारी, निजी व विदेश के कुल 20 बैंकों को शामिल किया गया। यह सर्वे पिछले वर्ष जुलाई-दिसंबर के मध्य किया गया।