Thursday , February 9 2023

Bihar Corona News: कोसी-सीमांचल में इस साल कोरोना से पहली मौत, अररिया में महिला ने दम तोड़ा

बिहार के कोसी और सीमांचल में इस साल कोरोना से पहली मौत अररिया जिले में हुई है। अररिया जिले के सिकटी प्रखंड की कौआकोह पंचायत में 70 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत की पुष्टि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने की है। मृतक महिला फारबसिगंज प्रखंड के सिमराहा गांव की रहने वाली है।

कुछ दिन पूर्व वह अपने दामाद के घर आयी थी, जहां उनकी तबीयत खराब हो गई। बुधवार को अररिया सदर अस्पताल में हुई जांच में कोराना पॉजिटिव पायी गयी थी। मौत की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम रेहान असरफ ने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर मेडिकल टीम को मेडिकल व पीपी कीट, मास्क, सैनिटाइजर के साथ कौआकोह भेजा। उस वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। टीम ने शव का मेडिकेटेड तरीके से डिस्पोजल कर दिया। 

मार्च में 15 मरीज मिले
आंकड़ों पर गौर करें तो कोसी व सीमाचंल में कोरोना ने फिर से पांव पसारना शुरू कर दिया है। मार्च महीने में सहरसा में 5 मरीज, सुपौल में दो मरीज, मधेपुरा में एक मरीज, कटिहार में चार व किशनगंज में एक मरीज मिले। वहीं गुरुवार को एक ही दिन अररिया के तीन अलग-अलग प्रखंडों में एक-एक पॉजिटिव केस मिले हैं। इसलिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने जांच में तेजी लाने के साथ-साथ लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी है।