सिवनी:जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर जबलपुर-नागपुर नेशनल हाईवे-44 पर कलबोड़ी गांव के पास 19 मार्च की सुबह भीषण सड़क हादसे में जबलपुर निवासी पति-पत्नी सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक 11 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए नागपुर रैफर कर दिया गया है। हाथीताल गुरूद्वारा, पंचशील नगर जबलपुर निवासी परमिंदर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह सेठी (45) पत्नी हरप्रीत उर्फ रिम्पी कौर (40), बेटा रबबुल पुत्र परमिंदर सेठी (11) व रिश्तेदार जसप्रीत सिंह राठौर (27) के साथ जीजा की मां के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने कार वाहन क्रमांक एमपी 20 सीडी 3358 से नागपुर जा रहा था। मृतक परमिंदर सिंह सेठी जबलपुर ऑर्डनेंस फैक्ट्री में कार्यरत थे।
मुख्यालय से 18 किमी दूर जबलपुर-नागपुर नेशनल हाईवे-44 पर कलबोड़ी गांव के पास 19 मार्च की सुबह भीषण सड़क हादसे में जबलपुर निवासी पति-पत्नी सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक 11 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए नागपुर रैफर कर दिया गया है। हाथीताल गुरूद्वारा, पंचशील नगर जबलपुर निवासी परमिंदर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह सेठी (45) पत्नी हरप्रीत उर्फ रिम्पी कौर (40), बेटा रबबुल पुत्र परमिंदर सेठी (11) व रिश्तेदार जसप्रीत सिंह राठौर (27) के साथ जीजा की मां के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने कार वाहन क्रमांक एमपी 20 सीडी 3358 से नागपुर जा रहा था। मृतक परमिंदर सिंह सेठी जबलपुर ऑर्डनेंस फैक्ट्री में कार्यरत थे।
अज्ञात ट्रक के पिछले हिस्से में घुसी कार: प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक जबलपुर-नागपुर नेशनल नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर सुबह करीब 8.30 बजे कलबोडी गांव के समीप तिराहे पर एक अज्ञात ट्रक वाहन सड़क पार कर रहा था। अचानक सामने आए ट्रक के पिछले हिस्से में तेज रफ्तार कार जा घुसी। हादसे में कार चला रहे परमिंदर सिंह सेठी की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल हरप्रीत कौर व जसप्रीत सिंह राठौर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल रबबुल सेठी को बेहतर इलाज के लिए नागपुर रैफर कर दिया गया है। हादसे के बाद अज्ञात ट्रक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
ड्राइवर सीट में फसा रहा शव : कार की अज्ञात ट्रक से टक्कर इतनी जबदस्त थी कि कार वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हृदय विदारक हादसे की सूचना मिलते ही कुरई पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। टक्कर से कार का अगला हिस्सा चकनाचूर होने के कारण कार चला रहे परमिंदर सिंह सेठी का शव ड्राइवर सीट में फस गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद वाहन से निकालकर पीएम के लिए भेजा गया। सूचना पर कुरई तहसीलदार गौरीशंकर शर्मा भी अस्पताल चौकी पहुंच गए और पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों का पोस्ट मार्टम कराया गया।
शुक्रवार सुबह नेशनल हाइवे क्र. 44 पर कलबोड़ी के पास हुए सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक 12 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल है, जिसे बेहतर इलाज के लिए नागपुर रैफर कर दिया गया है। पीएम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिए गए हैं। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।