Thursday , February 9 2023

भोपाल में पुलिसकर्मी गिरकर हुआ घायल, तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने काफिला रोककर की मदद

भोपाल। राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार सुबह भोपाल पहुंचे, स्टेट हेंगर से निकलने के कुछ दूरी पर काफिले में ड्यूटी में तैनात पुलिस के एसआई गिर गए थे। जिस पर सिंधिया ने काफिला रुकवाकर एसआई की चोट पर अपना रुमाल लगाया, पानी पिलाया और हाल-चाल पूछा, एसआई की स्थिति सामान्य होने पर ही काफिला आगे बढ़ाया। गिरने से पुलिसकर्मी के सिर और हाथ में चोट लगी। सिंधिया ने फिर पुलिसकर्मी का नाम पूछा और कहा कि अब आराम से जाओ, उन्होंने यह भी कहा कि ये बहुत मजबूत आदमी है। इसके पहले स्टेट हैंगर पर मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत किया।

स्मार्ट रोड पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ वृक्षारोपण में सम्मिलित हुए इस अवसर पर मंत्री तुलसीराम सिलावट, स्वास्थ मंत्री प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित रहे।