Thursday , February 9 2023

पति को तलाक दिए बिना महिला ने कर ली थी दूसरी शादी, अब विवाह हुआ अमान्य

भोपाल:पहले से शादीशुदा होने की बात छिपा कर महिला ने एक युवक से शादी कर ली। शादी के बाद पति को पता चला कि उसकी पत्नी ने पहले से ही नसबंदी करा रखी है। साथ ही पहले से शादीशुदा है। न्याय के लिए युवक ने कुटुंब न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने ढाई वर्ष पहले हुई शादी को शून्य घोषित कर दिया। जहांगीराबाद में रहने वाले युवक ने कुटुंब न्यायालय में अर्जी लगाई थी। उसमें बताया था कि उसका निकाह 27 सितंबर 2018 को हुआ था। शादी के कई माह बाद भी जब पत्नी ने गर्भधारण नहीं किया तो उसने पत्नी को स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास चलने को कहा। काफी जोर देने पर महिला ने पति के सामने खुलासा किया कि वह पहले से ही नसबंदी करा चुकी है। इस वजह से मां नहीं बन सकती है।

आधार कार्ड से खुला शादीशुदा होने का राज

युवक ने शिकायत में बताया कि 29 जनवरी 2019 को उसने राशन कार्ड बनवाने के लिए पत्नी से उसका आधार कार्ड मांगा। पत्नी आधार कार्ड देने में आनाकानी करने लगी। उसने किसी तरह पत्नी का आधार कार्ड हासिल किया तो उससे पता चला कि आधार कार्ड में उसके पहले पति का नाम लिखा है। महिला ने पहले पति को तलाक दिए बिना उससे दूसरी शादी कर ली थी। इस मुद्दे पर विवाद होने पर पत्नी झगड़ा करके अपने पहले पति के पास रहने चली गई थी। सुनवाई के बाद प्रधान न्यायाधीश आरएन चंद की कोर्ट ने इस विवाह को शून्य घोषित कर दिया।

आधार कार्ड से खुला शादीशुदा होने का राज

युवक ने शिकायत में बताया कि 29 जनवरी 2019 को उसने राशन कार्ड बनवाने के लिए पत्नी से उसका आधार कार्ड मांगा। पत्नी आधार कार्ड देने में आनाकानी करने लगी। उसने किसी तरह पत्नी का आधार कार्ड हासिल किया तो उससे पता चला कि आधार कार्ड में उसके पहले पति का नाम लिखा है। महिला ने पहले पति को तलाक दिए बिना उससे दूसरी शादी कर ली थी। इस मुद्दे पर विवाद होने पर पत्नी झगड़ा करके अपने पहले पति के पास रहने चली गई थी। सुनवाई के बाद प्रधान न्यायाधीश आरएन चंद की कोर्ट ने इस विवाह को शून्य घोषित कर दिया।