Sunday , February 19 2023

इलाज न मिलने से अधिवक्ता की मौत पर आक्रोशित वकील सड़कों पर उतरे, लगाया जाम, राजभवन की तरफ बढ़े

लखनऊ के दीवानी न्यायालय परिसर स्थित पुराना उच्च न्यायालय में मुकदमा करने के दौरान अधिवक्ता विजय कुमार सिंह की समय से उपचार न मिलने के कारण आकस्मिक मृत्यु हो गई।

इससे नाराज सेंट्रल बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया। विरोध स्वरूप अधिवक्ताओं ने पूर्ण रूप से न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया।

प्रशासन से मांग की गई कि उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी और 25 लाख दिए जाएं। इन्हीं मांगों को लेकर शनिवार को अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया और राजभवन की तरफ मार्च किया।

इस दौरान पुराने हाईकोर्ट भवन के पस वकीलों ने जाम भी लगाया वहीं राजभवन के सामने जाने को लेकर पुलिस से उनकी झड़प भी हुई।