भोपाल शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों की रफ्तार धीमी होती जा रही है। कहीं आयोजन सांकेतिक रूप से चल रहे हैं, तो कहीं स्थगित कर दिए गए गए हैं। गुफा मंदिर के मानस उद्यान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का आज बेहद सीमित श्रद्धालुओं की उपस्थिति में दोपहर तीन से छह बजे तक समापन किया जाएगा। वहीं पुराने शहर के लखेरापुरा में स्थित श्रीजी मंदिर में गिने-चुने श्रद्धालुओं के साथ सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन कर ब्रज की होली उत्सव मनाया जाएगा। हबीबगंज जिनालय में सोमवार को भी मुनिश्री अजित सागर महाराज के प्रवचन नहीं होंगे। वहीं बैरागढ़ चीचली सहित अन्य स्थानों पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में 20-30 लोगों की उपस्थिति में सिर्फ नाम के लिए श्रीमद्भागवत कथाएं होंगी। चूंकि पहले से चल रही श्रीमद्भागवत कथा को रोका नहीं जा सकता है, इसालिए आयोजन समितियों द्वारा सिर्फ रस्म पूरी करने के लिए श्रीमद् भागवत कथाओं का वाचन होगा। श्रद्धालु सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाकर श्रीमद् भागवत कथा सुनेंगे।
इधर, पुराने शहर के लखेरापुरा मंदिर में वसंत पंचमी के दिन से चल रहे 40 दिवसीय होली उत्सव में पंरपरा पूरी करने के लिए लॉकडाउन में प्रभु श्रीनाथजी के साथ गिने-चुने लोग आकर होली खेलेंगे। सोमवार शाम छह बजे से प्रभु का श्रृंगार किया जाएगा। बौद्ध ज्ञान एजुकेशन एवं समाज सेवा समिति की ओर से 21 मार्च को आयोजित परिचय सम्मेलन रद्द कर दिया गया। जल्द ही नया समय तय किया जाएगा। इसकी तरह श्री हनुमान भक्त मंडल द्वारा आयोजित संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन 21 मार्च को बोनी फाई स्कूल के पास रखा गया था। यह कार्यक्रम रविवार के बाद सोमवार को भी नहीं हो रहा है। नया समय निर्धारित कर आयोजन होगा।