Thursday , February 9 2023

Gwalior RTO News: वाहनों के रजिस्‍ट्रेशन कार्ड के लिए 15 दिन की वेटिंग

Gwalior RTO News:ग्वालियर व्यापार मेला में दो व चार पहिया वाहनों को रोड टैक्स में दी जा रही पचास फीसदी छूट के साथ शहर में वाहनों की बिक्री सामान्य दिनों की तुलना में ढाई गुना तक बढ़ गई है। वहीं शहर के वाहन डीलर समय पर वाहनों के पंजीयन हेतु लगने वाले जरूरी दस्तावेज क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में नहीं पहुंचा रहे हैं। इससे वाहनों के पंजीयन कार्ड मिलने में लोगों को 15 दिन से अधिक समय लग रहा है, जिससे वाहन मालिकों को खासा परेशानी का सामना करना पड रहा है।शहर के ऑटोमोबाइल कारोबारी ग्राहकों को वाहन तो बेच देते हैं, लेकिन ऑनलाइन एंट्री करने के बाद वाहन चालक का आधार कार्ड, सेल लेटर, बीमा की मूल कॉपी नहीं भेजते हैं। ऐसे में पोर्टल पर वाहन बेचने की ऑनलाइन एंट्री तो आरटीओ में हो जाती है, लेकिन रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने के बाद भी पंजीयन कार्ड दस्तावेज नहीं आने की वजह से प्रिंट नहीं हो पाने के कारण तय समय अवधि में वाहन स्वामियों को पंजीयन कार्ड नहीं मिल पा रहा है।

बढी लोगों की परेशानी: वाहन मालिक को वाहन खरीदी के बाद मेला में लगाए गए संबंधित वाहन के शोरुम तो कभी मेला में संचालित हो रहे अस्थायी आरटीओ कार्यालय के चर लगाने पड रहे हैं उसके बाद भी लोगों को एक से डेढ महीने बाद भी वाहन का रजिस्टे्रशन कार्ड हाथ में नहीं मिल पा रहा है।