Sunday , February 19 2023

बिहार के लॉ कॉलेजों में नामांकन पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, राज्य सरकार से जवाब-तलब

पटना हाईकोर्ट ने बिहार के तमाम लॉ कालेजों में नामांकन पर फिलहाल रोक लगा दिया है। साथ ही चांसलर कार्यालय, राज्य सरकार, संबंधित विश्वविद्यालय एवं अन्य से जवाब-तलब किया है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से कोर्ट में पेश रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के लॉ कालेजों में पूरी व्यवस्था नहीं है। योग्य शिक्षकों व प्रशासनिक अधिकारियों की काफी कमी है।