Thursday , February 9 2023

सरकारी कार्यक्रम में CM नीतीश की फोटो गायब, डिप्टी सीएम और स्वास्थ्यमंत्री की तस्वीर देख भड़के JDU कार्यकर्ता

बिहार के कटिहार में सरकारी कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडेय के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर को जगह नहीं मिलने पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इससे एक बार फिर से जदयू और भाजपा के रिश्तों में तल्खी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है।

दरअसल कटिहार के सदर अस्पताल में 42.67 करोड़ रुपये की लागत से बने 100 बेड के अस्पताल, मातृ शिशु भवन और नर्सिंग भवन से जुड़े कार्य के उद्घाटन के लिए डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय विशेष अतिथि के तौर पर भाग लिया। बिहार सरकार के कार्यक्रम के दौरान फ्लैक्स बोर्ड में दोनों नेताओं के फोटो और नाम तो थे लेकिन बतौर प्रदेश सरकार के मुखिया के तौर पर न तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम था और न फोटो। यही नहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यक्रम को लेकर जारी ब्रोशर और बुकलेट में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फोटो नहीं था। 

इस बात से नाराज जदयू से बरारी विधायक विजय सिंह और नगर निगम के डिप्टी मेयर सह जिला जदयू प्रवक्ता ने अपनी नाराजगी जाहिर की। वहीं बरारी जदयू विधायक विजय सिंह मंच पर न जाकर पंडाल में ही बैठे रहे। इस सब को लेकर कार्यक्रम में माहौल थोड़ा गरम हो गया शोरगुल होने लगा। इसके बाद जिला परिषद अध्यक्ष गुड्डी देवी भी मंच से उतरकर चली गईं। जदयू के प्रवक्ता सह निगम के उपमेयर सुरज प्रकाश राय ने सीएम की तस्वीर और नाम मंच के फ्लैक्स और बुकलेट पर नहीं रहने पर नाराजगी जताई और कार्यक्रम शुरू होने के कुछ ही देर बाद मंच से उतरकर चलते बने। 

कार्यक्रम छोड़कर जा रहे उपमेयर ने सवाल के जवाब में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बैनर अैर पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम नहीं है न फोटो दिखा। इसी वजह से वे कार्यक्रम छोउ़कर निकलना ही श्रेयस्कर समझे। बाद में विधायक विजय कुमार सिंह ने कहा कि आपसी मामला था सुलझा लिया गया। यह पूछे जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम और बैनर पर तस्वीर नहीं है तो उन्होंने कहा कि यह आयोजन समिति को ध्यान देना चाहिए था। वहीं सदर अस्पताल के डीपीएम मनीषकुमार ने बताया कि यह सरकारी कार्यक्रम था। इसके लिए व्यवस्था पटना के बीएमएसआईसीएल की ओर से निर्धारित था।