Thursday , February 9 2023

Jabalpur News: नियमों का पालन नहीं कर रहे ऑटो चालक, बिना मास्क लगाए बैठा रहे सवारियां

कोरोना महामारी में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सभी को सुरक्षित रहने के लिए कहा गया है। लेकिन ऑटो चालक अभी भी नियमों को तांक पर रखकर सवारियां बैठा रहे हैं। जिससे ऑटो में बैठने वाली सवारियों को कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। वहीं जब पुलिस की चेकिंग देखते हैं, तो ऑटो चालक बचने के लिए सवारियों को उतार देते हैं या गलियों से ऑटो को निकालकर ले जाते है। जिसे देखते हुए यातायात पुलिस अब ऑटो चालकों की बैठक लेकर सख्त निर्देश जारी करेगी।

लगातार मिल रही शिकायतें : एएसपी यातायात संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि ऑटो चालकों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। चालक ऑटो में सवारियां बिना मास्क लगाएं बैठे रहे है और खुद भी मास्क नहीं लगा रहे। इसके अलावा ओवरलोडिंग और अन्य नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। जिससे यातायात बाधित हो रहा है और राहगीरों को भी परेशानी हो रही हे। जिसे देखते हुए सभी ऑटो चालकों की बैठक रखी जा रही है।

मास्क किए जाएंगे वितरित : यातायात पुलिस ऑटो चालकों को मास्क भी वितरित कर रही है। ताकि यदि कोई ऑटो में बिना मास्क के सवारी बैठे, तो वह उसे मास्क दे दें। इस मास्क के वह 2 रुपये ले सकता है इससे ज्यादा नहीं। इसके अलावा खुद भी मास्क लगाने का पालन करें।

सिग्नलों में आगे खड़े होकर सवारियां बैठाने लगते हैं : चौराहों पर लगे कैमरों में ऑटो चालकों की गतिविधियां सामने आ रही हैं। जिसमें वह सिग्नल में आगे अपने ऑटो खड़ा कर देते हैं और ग्रीन सिग्नल होने के बाद भी सवारियों को आवाज देकर बुलाते हैं, जिससे सिग्नल में खड़े अन्य वाहन समय पर नहीं निकल पाते। यदि कोई ऑटो चालक का विरोध करता है, तो चालक उससे अभ्रद्रता करने पर उतारू हो जाता है और इसके बाद वह तेज रफ्तार से ऑटो लेकर भाग जाता है। इन फुटेज के आधार पर भी ऑटो चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। ताकि वह दूसरे राहगीरों को परेशान नहीं करें।

ऑटो चालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। चालकों की एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसके बाद उन सभी को सख्त हिदायत दे दी जाएगी। यदि इसके बाद भी वह नियमों का पालन नहीं करते, तो ऑटो जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।