Sunday , February 19 2023

Bihar: नालंदा में मकान बनाने के लिए जमीन में कर रहे थे गड्ढा, मिली पुरानी तिजोरी, देखने वालों की उमड़ी भीड़

नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र के हाजीपुर मोहल्ले में नया घर बनाने के लिए जर्जर मकान की खुदाई हो रही थी। खुदाई के दौरान मजदूरों को जमीन के नीचे से एक पुरानी तिजोरी मिली। तिजोरी मिलने की सूचना पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे थे। कई लोग पुराना खजाना मिलने की बात कह रहे थे। सूचना पाकर थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तिजोरी काफी पुरानी है। इसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है।