Thursday , February 9 2023

Indore crime news: तीन दिन बाद भी कपड़ा कारोबारी के 14 लाख उड़ाने वाले बदमाशों का पता नहीं लगा सकी पुलिस

Indore crime news। एमजी रोड थाना क्षेत्र में बदमाशों ने मंगलवार को एक व्यापारी के बहाने से रुपये उड़ा लिए। पुलिस अब तक बदमाशों का पता नहीं लगा पाई है। पुलिस लगातार आरोपितों की तलाश कर रही है। रेडिमेड कपड़ा के थोक कारोबारी के 14 लाख 13 हजार रुपये उड़ाने वाले बदमाश अब भी खुले आम घूम रहे हैं। बदमाशों की जिन गलियों में भागने की आशंका है, वहां सीसीटीवी कैमरे ही नहीं लगे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की तलाश चल रही है। वहीं जिन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था, उन्होंने भी बदमाशों के बारे में कुछ नहीं बताया। आरोपितों की तलाश में करीब तीन किलोमीटर तक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं, उसमें भी बदमाशों के साफ फोटो और उनकी लोकेशन का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने आसपास के सभी कैमरे खंगाल लिए हैं, जिसमें बदमाश भागते हुए दिख रहे हैं, लेकिन सीसीटीवी फुटेज साफ नहीं होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। बदमाश का एक जूता मिला है, रुपये उड़ाने के बाद भागते समय वहीं गिर गया। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। पुलिस को शक है कि व्यापारी के किसी आपसी वाले ने ही मुखबिरी की और रुपये उड़ाने के लिए कहा है। एमजी रोड थाना पुलिस के मुताबिक स्नेहलतागंज विशाल पैराडाइज में रहने वाले 44 वर्षीय महेश पुत्र गणेशमल तोषलीवाल को मंगलवार रात करीब नौ बजे कुछ बदमाशों ने नगर निगम रोड पर दुर्घटना का बहाना बनाकर रोका और झगड़ा करने लगे। कारोबारी की कालर पकड़ी और उसके साथ मारपीट करते हुए धक्का दे दिया। कारोबारी कीचड़ में गिर गया। इतने में आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। इसका फायदा उठाकर एक बदमाश ने स्कूटर की चाबी निकाली और डिक्की खोलकर रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए। जब तक कारोबारी संभला और डिक्की में देखा तो रुपये नहीं मिले। व्यापारी की तीन दिन की बिक्री के रुपये थे, जिसे बदमाश लेकर भाग गए।