Saturday , February 18 2023

मोबाइल को लेकर छोटी बहन से नोंकझोंक के बाद बड़ी बहन ने पंखे में फंदा लगाकर की खुदकुशी

बिहार के मुंगेर में धरहरा थाना क्षेत्र के पचरूखी गांव में शुक्रवार को एक छात्रा ने बहन से मोबाइल को लेकर हुई नोंक-झोंक में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक लड़की मुकेश सिंह की 16 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी थी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार संध्या कुमारी सुबह अपनी छोटी बहन साक्षी से मोबाइल की मांग की। इस दौरान दोनों के बीच हल्की नोंकझोंक हुई। इसके बाद गुस्से में आकर संध्या ने गले में दुपट्टा का फंदा लगाकर घर के एक कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। घरवालों को पता चलते ही कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई।