Gwalior Crime News: एक ट्रांसपोर्टर को उसके कर्मचारियों ने करीब तीस लाख रुपए की चपत लगा दी। घटना बहोडापुर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की है। घटना का पता उस समय चला जब ट्रांसपोर्टर ने खातों का मिलान किया तो गड़बड़ी मिली। जब कर्मचारियों की जानकारी जुटाई तो पता चला कि कुछ ही दिन पहले कर्मचारी जॉब छोड़ चुके हैं। ठगी का पता चलते ही पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। खेडापति कॉलोनी निवासी राजीव मोदी पुत्र नवीन मोदी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक हैं और उनकी ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट कंपनी है। जहां पर शिवम पटेरिया, प्रवांशू, दीपक, अभिष्ेक, पंकज व अशोक काम करते हैं। यह सभी अलग-अलग शहरों में कंपनी का काम देखते हैं। कुछ दिन पहले ही इन्होंने नौकरी छोड़ दी। जब इनका हिसाब-किताब का मिलान किया तो पता चला कि इन्होंने अन्य शहरों में सप्लाई के लिए जाने वाले माल की बिल्टी किसी की 400 रुपए तो किसी की 500 रुपए में काटी है। इसका पता चलते ही उन्होंने उनसे संपर्क कर पैसा जमा कराने को कहा तो उन्होंने रुपए वापस करने से इनकार कर दिया। ठगी का पता चलते ही वे थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
करीब दो सैकड़ा बिल्टियों में किया हेरफेर: पीडित ने पुलिस अफसरों को बताया कि जांच में अभी तक करीब दो सैकडा बिल्टियों में हेरफेर मिला है, जिससे कंपनी को करीब तीस लाख रुपए से द्गयादा की चपत लगी है।