Thursday , February 9 2023

बिहार: पिता ने ट्वीट कर बेटी के किडनैप की सूचना देकर रेल मंत्रालय से मांगी मदद, जानें फिर क्या हुआ?

एक पिता ने रेलवे मंत्रालय को ट्वीट कर बेटी के किडनैप होने और उसको ट्रेन से लेजाने की सूचना देकर मांगी मदद तो इसके बाद मंत्रालय में हड़कंप मच गया। रेलवे मंत्रालय ने बात की गंभीरता समझते हुए तुरंत ही  आरपीएफ कंट्रोल को सूचना दी। इसके बाद पूर्व मध्य रेलवे में हरकत में आया और आनन फानन में ट्रेन और रेलवे स्टेशनों पर तलाशी अभियान छेड़ा गया। और आखिरकार लड़की को एक लड़के के साथ सकुशल बरामद कर लिया गया। 

मामला गोपालगंज और मुजफ्फरपुर से जुड़ा हुआ है। गुरुवार की देर रात पिता के ट्वीट के बाद गोपालगंज की लड़की को मुजफ्फरपुर में बाघ एक्सप्रेस से बरामद किया गया। आरपीएफ ने शुक्रवार को उसे परिजन को सौंप दिया। शिकायत दर्ज नहीं कराने पर उसके साथ पकड़े गए लड़के को भी छोड़ दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर वीपी शर्मा ने बताया कि लड़की के बरामद होने की सूचना कंट्रोल रूम को भी दे दी गई है। 

आरपीएफ के मुताबिक, गुरुवार की देर रात गोपालगंज निवासी व्यक्ति ने मंत्रालय को ट्वीट कर सूचना दी थी कि उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया गया है। यह भी बताया कि लड़की को किसी ट्रेन से दूसरे शहर ले जाया जाया जा रहा है। मंत्रालय ने इसको गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ कंट्रोल को सूचना दी। आरपीएफ को सभी ट्रेनों में छापेमारी का निर्देश दिया। मंत्रालय के निर्देश के बाद सारे अधिकरी हरकत में आ गए। आरपीएफ के सभी चेकपोस्ट पर जांच शुरू कर दी गई। अधिकारियों ने ट्रेनों में भी तलाशी शुरू कर दी। अंततः मुजफ्फरपुर में बाघ एक्सप्रेस की तलाशी के दौरान लड़की को स्लीपर बोगी से बरामद किया गया।

आरपीएफ ने उसकी पहचान होने के बाद उसे स्टेशन पर उतार लिया। उसके साथ एक लड़के को भी ट्रेन से पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों मर्जी से घर से निकले थे और दिल्ली जाना चाहते थे। दोनों से उनके परिजनों का नंबर लिया गया और लड़की के बरामद होने की सूचना दी गई। शुक्रवार की दोपहर बाद परिजन आए तो लड़की उन्हें सौप दी गई। हालांकि, परिजन ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया।