Thursday , February 9 2023

Admission Opportunity: इग्नू में प्रवेश के लिए एक बार फिर मौका, 15 अप्रैल तक बढ़ी पंजीयन की तारीख

रायपुर। Admission Opportunity: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में ऑनलाइन पंजीयन की प्रकिया चल रही है। स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा कार्यक्रमके लिए पंजीयन तिथि 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। इससे पूर्व पंजीयन की तिथि 31 मार्च तक ही थी।

नए प्रवेश के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए डिप्‍लोमा, पीजी डिप्लोमा एवं स्नातक कार्यक्रमों में नि:शुल्क प्रवेश का प्रावधान है। प्रवेश फार्म ऑनलाइन माध्यम से जमा होगा। इग्नू की वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।

इसके अलावा सिलेबस की जानकारी के लिए इग्नू के वेबसाइट www.ignou.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में इग्नू का क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर में है। इस मुक्त विश्वविद्यालय से बीए, बीकाम, बीएससी, बीसीए, एमए, एमकाम, एमबीए समेत तमात तरह के कोर्स किए जा सकते हैं।

विभिन्न कोर्सेस के लिए क्या-क्या योग्यताएं हैं। इसके लिए आप वेबसाइट से प्रास्प्रैक्ट‌स निकालकर जानकारी ले सकते हैं। उम्मीदवार, इग्नू की आफिशियल वेबसाइट (ignou.ac.in) से री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

आनलाइन ऐसे करें पंजीयन

रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट (ignou.ac.in) पर लॉगइन करें। इसके बाद होमपेज पर रजिस्टर ऑनलाइन सेक्शन में रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया टैब खुलेगा। यहां निर्देशों को पढ़ें और प्रोसीड फॉर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। अब मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें। इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। इसका उपयोग कर लॉगइन करें और एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भर कर फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें। इसके बाद, शुल्क का भुगतान करें।