Thursday , February 9 2023

Ujjain News: दोपहिया वाहन फिसलने से गिरी मां-बेटी, डंपर की चपेट में आने से मौत

Ujjain News:  मक्सी रोड पर शंकरपुर के समीप गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। ग्राम करौंदिया से मंदिर दर्शन कर उज्जैन स्थित घर लौट रहे फूल व्यापारी की एक्टिवा शंकरपुर के समीप तेजाजी मंदिर के सामने फिसल गई। इसी दौरान बाइक पर बैठी मां-बेटी डंपर की पिछले पहिए की चपेट में आ गए मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

पंवासा पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसआइ लक्ष्मण उइके ने बताया कि बहादुरगंज स्थित आर्य समाज मार्ग निवासी आशीष रामी फूल का कारोबार करता है। गुरुवार सुबह मंडी में फूल का कामकाज निपटाने के बाद वह पत्नी सोनाली व 3 साल की पुत्री परी को लेकर मक्सी रोड स्थित ग्राम करौंदिया में करौंदिया सरकार मंदिर दर्शन के लिए गया था।

दर्शन कर वह एक्टिवा से पत्नी व बेटी के साथ वापस लौट रहा था। शंकरपुर में तेजाजी मंदिर के समीप खुदी हुई सड़क पर उसका वाहन फिसल गया। इससे आशीष की पत्नी सोनाली व बेटी परी गिर गए। इसी दौरान शंकरपुर से करौंदिया की ओर जा रहे डंपर के पिछले पहिए की चपेट में मां-बेटी आ गए। दोनों पर डंपर का पिछला पहिया गुजर जाने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आशीष को मामूली चोट आई है।

पाइप लाइन के लिए खोदी है सड़क

शंकरपुर क्षेत्र में इन दिनों पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए सड़क खोदी गई है। सड़क पर मिट्टी व गिट्टी पड़ी होने के कारण आशीष का दोपहिया वाहन फिसल गया और उसी दौरान सामने से आ रहे डंपर के नीचे मां बेटी के आ जाने से उनकी मौत हो गई। आशीष दूसरी और गिरा था जिससे उसे मामूली चोट लगी है। पुलिस ने डंपर जब्त कर आरोपित चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।