Thursday , February 9 2023

Seoni News: खेत में महुआ बीनने गए वृद्ध पर बाघ ने किया हमला, मौत

सिवनी: पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत घाटकोहका बफर वन परिक्षेत्र की आगरी बीट के जंगल से लगे खेत में महुआ बीन रहे एक 62 वर्षीय वृद्ध घासीराम वर्मा पर 2 अप्रैल की सुबह बाघ ने हमला कर दिया, जिससे वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। पेंच टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक व मुख्य वनसंरक्षक विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे घाटकोहका बफर वन परिक्षेत्र अंतर्गत आगरी बीट के कम्पाटमेंट 454 से लगे खेत में एक वृद्ध किसान घासीराम वर्मा ऐरमा गांव निवासी महुआ बीन रहा था। इसी दौरान खेत में मौजूद बाघ ने महुआ बीन रहे वृद्ध किसान पर अचानक हमला कर, जिससे वृद्ध घासीराम वर्मा की घटना स्थल पर मौत हो गई।

उपलब्ध कराई सहायता राशि : सूचना मिलते ही पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक एसबी सिरसैया व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पीएम कराया गया। मृतक के स्वजनों को त्वरित दी जाने वाली राहत राशि अंतिम संस्कार के लिए प्रदान कर दी गई। उपसंचालक सिरसैया ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के स्वजनों को ढांढस बंधाया। पार्क प्रबंधन ने पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति जाहिर की है। मृतक का शव पीएम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है। पेंच प्रबंधन ने मृतक के स्वजनों को दी जाने वाली 4 लाख स्र्पये की आर्थिक सहायता के लिए प्रकरण तैयार कर स्वीकृति की कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द स्वजनों को राहत राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। क्षेत्र संचालक ने लोगों से अपील की है कि ग्रामीण महुआ बीनने अकेले न जाएं, ग्रुप में जाएं। जंगल में प्रवेश करते समय सतर्कता व सावधानी जरूर बरतें।

ग्रामीणों ने स्टॉप पर फेंक पत्थर, सर्चिंग के बुलवाए हाथी : घटना के तुरंत बाद क्षेत्र के कुछ लोगों ने पेंच पार्क के वन अमले पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर कार्रवाई करने पहुंचे वन अमले पर ग्रामीणों ने पत्थर फेंके लेकिन ग्रामीणों व वन अमले के बीच दूरी अधिक होने के कारण किसी को चोट नहीं आई। जंगल से लगे राजस्व क्षेत्र में बाघ के मूवमेंट को देखते हुए पार्क प्रबंधन ने सर्चिंग के लिए हाथियों को मौके पर बुलाया है। हाथियों की मदद से बाघ की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। घटना के बाद कुरई व बादलपार चौकी का पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया।