Friday , January 27 2023

जश्न मनाकर नववर्ष का स्वागत

अवकाश के दिन रविवार को नए साल का पहला दिन होने के कारण प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों ने न सिर्फ परिवार के साथ समय बिताया बल्कि लजीज व्यंजनों, दर्शन-पूजन के साथ घूम टहल कर नए साल के पहले दिन को यादगार बनाने का प्रयास किया गया। मंदिरों में पूजा करने वालों और चर्च में प्रार्थना करने के लिए लोग जुटे रहे। लोगों ने पूजा अर्चना कर 2017 मंगलमय होने की कामना की।  happy-new-year_1483271959
 
 वर्ष 2016 के अंतिम दिन शनिवार को रात 12 बजते ही लोगों ने आतिशबाजी कर नए साल की अगवाई की। लोगों ने पुराने साल को विदाई दी और जश्न मना कर नए साल का स्वागत किया। कुछ व्यापारियों की ओर कचहरी के पास स्थित ग्राउंड पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें शुल्क जमा करने वालों को ही प्रवेश दिया गया। कार्यक्रम में देर रात तक लोगों ने रंगारंग कार्यक्रमों का आनंद उठाया। सड़क, गली-मुहल्लों से लेकर होटलों और घरों में हर कोई नए साल के जश्न में डूबा रहा।

इस दौरान जगह-जगह डीजे की धुन पर युवा वर्ग देर रात तक थिरकते रहे। 12 बजे तक घर-घर में केक काटा कर एक-दूसरे को बधाई का दौर शुरू हुआ, तो देर रात तक थमने का नाम नहीं ले रहा था। इसके बाद जमकर लोगों ने आतिशबाजी की।  नए साल के स्वागत में बेताब युवावर्ग शनिवार को की सुबह से ही जश्न मनाने की तैयारी में जुट गए थे। युवाओं का एक वर्ग सड़कों, गलियों में जश्न मनाने के लिए डीजे की धुन पर थिरकने के लिए बेताब था, तो दूसरा वर्ग होटलों और घरों में जश्न मनाने वाले अपने तरीकेसे तैयारी में जुटा था।

घरों में केक काट कर सादगी के साथ जश्न मनाने को बेताब युवक-युवतियां, बच्चे केक, गुब्बारे की बुकिंग कराने में जुटी रहे। सुबह से ही गिफ्ट सेंटरों पर युवा दिलों को लुभाने वाले गिफ्ट के लिए होड़ मची रही। शहर के मुख्य चौक पर गुलाब के अधखिले फूलों की खरीदारी के लिए युवक-युवतियां उमड़ पड़ी थी। बाजार में सर्वाधिक गुलाब के फूलों की मांग रही। यहीं गुजरे साल की आखिरी रात को यादगार बनाने के लिए शाकाहारी और मांसाहारी विविध व्यंजनों की दावत दी। शाम होते ही शहर में जगह-जगह डीजे की धुन पर युवाओं की टोली थिरकने लगी थी। शहर के होटलों, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस और शहर से बाहर ढाबों और दोस्त-मित्रों के घरों में शराब और मीट  के बीच समाज का एक वर्ग जश्न में डूब गया।

दूसरी तरफ सादगी पूर्ण माहौल में घरों में भी केक काट कर संगीत की धुन पर लोग झूमते रहे। रात बारह बजते ही हैप्पी न्यू ईयर के बोल फूटते ही आतिशबाजी से पूरा शहर गूंज उठा। मेजवां संवाददाता के अनुसार फूलपुर के श्रीराम लीला मैदान के पास शनिवार की रात नववर्ष पर गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान युवा फिल्मी गीतों पर पूरी रात जमकर थिरके। रात 12 बजते ही जमकर आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर सुभाष, मोबिन उर्फ बेचू आदि मौजूद रहे।