Thursday , February 9 2023

बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने से रोका तो धरने पर बैठे भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन

बिहार के उद्योग मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन को रविवार को बंगाल की पुलिस ने शांति भंग की आशंका जताते हुए चुनाव प्रचार करने से रोक दिया। श्री हुसैन उस वक्त हावड़ा के बांक्रा खेजुर तला में पार्टी उम्मीदवार राजीव बनर्जी के समर्थन में सभा संबोधित करने जा रहे थे। इस पर हुसैन की पुलिस से बहस भी हुई।

उन्होंने कहा कि पूरी कश्मीर घाटी में हमने प्रचार किया तो शांति भंग नहीं हुई लेकिन यहां बहाना बनाया जा रहा है। पुलिस कार्रवाई के विरोध में शाहनवाज वहां धरने पर बैठ गए। उन्होंने चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की। तब पुलिस ने उन्हें आगे जाने दिया। उन्होंने कहा कि अपनी विदाई से तय ममता बनर्जी ऐसे हथकंडे अपना रही हैं मगर बंगाल में भाजपा का आना तय है।