Thursday , February 9 2023

Orchha Ramraja Mandir: कोरोना का कहर, ओरछा का रामराजा मंदिर बंद

ओरछा (निवाङी-मध्यप्रदेश) : ओरछा के रामराजा मंदिर को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने इस बात का निर्णय इसलिए लिया है क्‍योंकि मंदिर के कर्मचारी के परिवार का सदस्‍य कोरोना पाजिटिव आया है। इस वजह से प्रशासन ने मंदिर को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है। इस वजह से मंदिर को बंद कर दिया गया है और अब कंटेनमेंट का समय खत्‍म होने के बाद ही मंदिर को शुरू किया जा सकेगा। प्रशासन के मंदिर के गेट पर मंदिर बंद होने व कर्मचारी के परिवार के सदस्‍य के पाजिटिव होने की सूचना चस्‍पा की है।

आस्‍था के केन्‍द्र ओरछा का रामराजा मंदिर 31 मार्च से ही बंद कर दिया गया था। लेकिन उस समय मंदिर पर किसी तरह की सूचना चिपकाई नहीं गई थी। लेकिन अब मंदिर प्रबंधन ने मंदिर बंद होने की सूचना चिपकाई है। बताया जाता है कि मंदिर प्रबंधन के कर्मचारी की झांसी में रहने वाली पत्‍नी कोरोना पाजिटिव आई है। हालांकि कर्मचारी की पत्‍नी के कोरोना पाजिटिव होने का रिकार्ड निवाडी जिले की कोरोना सूची में नहीं है।

मंदिर परिसर घोषित किया कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित- कर्मचारी की पत्‍नी के कोरोना पाजिटिव आने के बाद प्रशासन ने मंदिर परिसर को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है। यानि अब मंदिर में रामराजा सरकार के दर्शन कोई भी भक्‍त नहीं कर पाएंगे। आगामी आदेश तक मंदिर में प्रवेश वर्जित रहेगा और आसपास का क्षेत्र कंटेनमेंट क्षेत्र में रहेगा।

रामराजा मन्दिर में कार्यरत एक कर्मचारी का परिवार कोरोना पोजिटिव होने के बाद मन्दिर को जिला प्रशासन ने कण्टेण्टमेण्ट एरिया घोषित कर दिया। जिला प्रशासन ने आगामी आदेश तक राम राजा मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए बन्द रखने का फैसला किया है।