Monday , February 20 2023

Gwalior Accident News: बहन के ससुराल पहुंचने से पहले भाई की मौत

Gwalior Accident News: बहन को ससुराल छोड़ने जा रहे भाई की बाइक में तेज रफ्तार वाहन चालक ने टक्कर मार दी। इसके बाद भागने के लिए वाहन चालक ने एक्टिवा सवार बहनों को भी टक्कर मार दी। घटना बिलौआ थाना क्षेत्र के मालवा कॉलेज के पास सोमवार सुबह करीब सात बजे की है। हादसे में बाइक चला रहे भाई की मौत हो गई और बहन सहित दो अन्य रिश्तेदार घायल हो गए।जनकगंज थाना क्षेत्र के तारागंज निवासी मोनू पुत्र ओमप्रकाश माहौर छात्र है और आज सोमवार की सुबह अपनी बहन फुलवती को उसकी ससुराल करैरा छोड़ने जा रहा था। बाइक पर मोनू तथा उसका रिश्तेदार टिंकू सवार था तथा एक्टिवा पर बहन फूलवती तथा एक अन्य रिश्तेदार मीना सवार थी। बाइक मोनू तथा एक्टिवा फूलवती चला रही थी। अभी वह मालवा कॉलेज के सामने पहुंची ही थी कि तभी तेज रफ्तार वाहन चालक ने लापरवाही से चलाते हुए पहले मोनू की बाइक में टक्कर मारी, जिससे मोनू हवा में उछला और सड़क पर गिरा। वाहन चालक उसे कुचलता हुआ आगे जा रही एक्टिवा में भी टक्कर मार दी। हादसे में मोनू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उसके साथ सवार टिंकू तथा उसकी बहन फूलवती व मीना घायल हो गई।

एक्टिवा ले उड़ा चोर: बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के दूरदर्शन टॉवर के पास रखी प्रशांत गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता की एक्टिवा को अज्ञात चोर पार कर ले गया। वारदात का पता चलते ही पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि वह मात्र 10 मिनट के लिए एक्टिवा खड़ी कर गया था।