Thursday , February 9 2023

Gold And Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में फिर गिरावट, जानिए आज के भाव

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का रुख देखने को मिला। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार दिल्ली में सोने के दाम में 15 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमतों में 216 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में अब सोने का भाव 44,949 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 64,222 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है।

मांग में कमी और वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के कारण गिरी कीमतें

पिछले सत्र में सोने का दाम 44,964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था और चांदी की कीमत 64,438 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक मांग में कमी और वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के कारण दिल्ली में सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है।

पिछले हफ्ते कीमतों में आया था बड़ा उछाल

सोने और चांदी की कीमतों में भले ही इस हफ्ते की शुरुआत में ही गिरावट देखने को मिली हो, पर यह गिरवाट बहुत ज्यादा नहीं है। वहीं पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन दोनों की कीमतों में बड़ा उछाल आया था। सोना 483 रुपए प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी 1275 रुपये प्रति किलो महंगी हुई थी। पिछले हफ्ते सोने की कीमत में कुल 307 रुपए बढ़ गई प्रति 10 ग्राम का उछाल आया था। वहीं, चांदी की कीमतों में भी सोने के साथ ही तेजी देखने को मिली थी।

कोरोना के बढ़ते केस भी हो सकते हैं वजह

कोरोना महामारी का बाजार पर सीधा प्रभाव दिख रहा है। इससे पहले भी जब देश में कोरोना के केस बढ़े थे, तब अधिकतर शेयर और सोने चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी। अब कोरोना की दूसरी लहर देश में आ चुकी है और सभी राज्यों में केस बढ़ने शुरू हो गए हैं। माना जा रहा है कि इसी के चलते सोने और चांदी के अलावा शेयर मार्केट में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।