बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के रंगरा ओपी स्थित भवानीपुर शिव मंदिर के पास एनएच 31 पर सेना के रिटायर्ड जवान अजय कुमार यादव (40 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना गुरुवार को दिन में 11 बजे की है।
बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्ष जमा हुए थे। इस दौरान हुए विवाद के बीच एक पक्ष के लोगों ने अजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाया गया। एसपी एस के सरोज ने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।