Thursday , February 9 2023

दूसरे राज्यों से बिहार आने वाले यात्रियों को दिखानी होगी निगेटिव रिपोर्ट, जांच के बाद ही जाएंगे घर

दूसरे राज्यों से बिहार आने यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे थर्मल स्क्रिनिंग व कोरोना जांच की जाएगी। इसके बाद ही यात्रियों को घर जाने की अनुमति मिलेगी। बाहर से आने पर यात्री को कोरोना जांच रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके बाद यात्री सीधे अपने घर जा सकेंगे। अगर यात्री बिना कोरोना जांच निगेटिव रिपोर्ट लिए हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरता है तो उसके लिए कोरोना जांच कराना अनिवार्य होगा। 

महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब सहित अन्य राज्यों से बस या ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच करायी जाएगी। ज्ञात हो कि अभी भी रेलवे स्टेशन एवं बस पड़ाव पर कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन कोरोना जांच सख्ती से कराने के लिए जिला प्रशासन, रेल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप तैयारी की है।

तीन शिफ्ट में 24 घंटे डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी रहेंगे तैनात
रेलवे स्टेशन पर तीन शिफ्ट में 24 घंटे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम शुक्रवार से तैनात होंगे। मेडिकल टीम के द्वारा कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा। यह जानकारी सिविल सर्जन कार्यालय के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि ट्रेनों से आने वाले यात्रियों का सैंपल लेकर कोरोना जांच करायी जाएगी। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उनका पूरा ब्योरा लेकर घर जाने दिया जाएगा। किसी यात्री की जांच रिपोर्ट पॉजेटिव आने पर उसे आइसोलेशन में रखा जाएगा।

उन्होंने बताया की तीन शिफ्ट में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सुबह छह बजे से अपराह्न 02 बजे तक डॉ. राकेश दास, लैब टेक्नीशियन एसके रमण, एएनएम सुलोचना कुमारी, अर्चना कुमारी, अमिता कुमारी, मीरा कुमारी की कार्यरत रहेंगे। इसी तरह अपराह्न 02 से लेकर रात 10 बजे तक डॉ. प्रभात कुमार, लैब टेक्नीशियन राजीव रंजन, एएनएम खुसबु कुमारी, आशा कुमारी, भावना कुमारी, अर्चना कुमारी कार्यरत रहेंगी। रात 10 बजे से लेकर अगले दिन सुबह छह बजे तक डॉ. हरेन्द्र कुमार, लैब टेक्नीशियन मो. आलम एवं रमेश कुमार, एएनएम रूपा कुमारी, विभा सिन्हा, रूपा रानी कार्यरत रहेंगी। 

डॉ. शर्मा ने बताया कि सदर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रणजीत कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार को रेलवे स्टेशन एवं बस पड़ाव पर जांच कार्य सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। इसके सहयोग से वरीय स्वास्थ्यकर्मी सुजीत कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है।

लोदीपुर मीडिया भवन में आइसोलेशन खुला
स्थानीय लोदीपुर स्थित मीडिया भवन में आइसोलेशन सह कोविड उपचार केंद्र गुरुवार को खोल दिया गया है। आइसोलेशन सह कोविड उपचार केंद्र में भी तीन शिफ्ट में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रतिनियुक्त चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को तुरंत अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है। 

आइसोलेशन केंद्र पर सुबह 06 बजे से लेकर अपराह्न 02 बजे तक डॉ. योगेश, जीएमएम ज्योति कुमारी, अपराह्न 02 बजे से लेकर रात 08 बजे तक डॉ. राजीव कुमार, जीएनएएम रेणु कुमारी, रात 08 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 06 बजे तक डॉ. इमाम हुसैन, जीएनएम रीतु कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला स्वास्थ्य समिति आरबीएसके के समन्वयक डॉ. अशोक कुमार को आइसोलेशन केंद्र का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। इसी तरह राकेश कुमार पटेल को दवा भंडार आदि कार्यों के देखरेख के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. आरके साहु को आइसोलेशन सह केयर उपचार केंद्र का वरीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के प्रभार के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है।