Monday , January 30 2023

नववर्ष पर झूमे लोग

कहीं डीजे की धुन पर थिरकते युवा तो कहीं ढोलक की थाप पर डांस करती टोलियां रविवार को नव वर्ष  के अभिनंदन पर पिकनिक स्‍पॉट और होटलों में जश्न मनाने में डूबी रहीं।  लोगों ने  एक-दूसरे को फूल और गुलदस्ता आदि उपहार भेंटकर नए साल की शुभकामनाएं दीं।jume-people-on-new-year_1483298525
 
रविवार को मौसम सर्द होने के  बाद भी शाही किला समेत अन्य पिकनिक स्पाटों पर लोगों ने खूब मस्ती की। अपने परिजनों के साथ पहुंचे बच्चों ने धमाल मचाया।  नगर में स्थित प्राचीन शाही किला सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ से गुलजार रहा। यहां आने वाले तमाम लोग घर से बाकायदा लंच बाक्स लेकर पहुंचे थे।

सद्भावना पुल पर देर शाम तक लोगों की भीड़ देखी गई। होटल और रेस्टोरेेंटों में भी खासी भीड़ रही। मां शीतला चौकिया में लोगों ने दर्शन पूजन कर नए वर्ष में सुख शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।