Wednesday , February 1 2023

अमर स‌िंह के साथ मुलायम 2 बजे पहुंचेंगे चुनाव आयोग, साइक‌िल पर ठोकेंगे दावा

मुलायम स‌िंह यादव सोमवार सुबह अचानक द‌िल्ली के ल‌िए रवाना हो गए हैं। पहले खबरें अा रही थीं ‌क‌ि डॉक्टरों ने उन्हें यात्रा न करने की सलाह दी है ज‌िसके चलते वह द‌िल्ली नहीं जाएंगे बल्क‌ि श‌िवपाल अकेले जाएंगे। इसी बीच वह द‌िल्ली के ल‌िए रवाना हो गए। बीमार होने के सवाल पर उन्होंने जवाब द‌िया, मैं ब‌िल्कुल ठीक हूं।
 mulayam-singh-yadav_1478773863
 जाते वक्त उन्होंने कहा, मीड‌िया ने हमेशा मेरा साथ द‌िया। मैंने कभी झूठ नहीं बोला न गलत काम क‌िया। इल्जाम लगा भी तो कोर्ट ने बरी कर द‌िया। जानकारी के मुताब‌िक अमर स‌िंह और श‌िवपाल यादव द‌िल्ली पहुंच चुके हैं। द‌िल्ली पहुंचने पर श‌िवपाल यादव ने कहा, नेता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, आगे भी रहेंगे।

 
हम मरते दम तक नेताजी के साथ रहेंगे वहीं अमर स‌िंह ने भी द‌िल्ली पहुंचने पर कहा क‌ि मैं हमेशा मुलायम स‌िंह के साथ रहूंगा। पार्टी से न‌िकाले जाने की बात पर उन्होंने कहा क‌ि मुझे दल से फर्क नहीं पड़ता द‌िल से न‌िकाला गया तो दुख होगा।  मुलायम स‌िंह के साथ अमर स‌िंह 2 बजे इलेक्शन कमीशन से मुलाकात करेंगे।