तस्वीरें: नए साल के जश्न में डूबा वाराणसी, हर तरफ मस्ती और धमाल
January 2, 2017
4 Views
महादेव की नगरी वाराणसी में नववर्ष 2017 का स्वागत काफी धूम-धाम से हुआ। नए साल का जश्न मनाने के लिए गौतमबुद्ध की उपदेश स्थली से महामना की कर्मस्थली तक उत्सव का नजारा दिखा। आगे की स्लाइड्स में देखें मस्ती और धमाल..
गंगा पार रेती से बहरी अलंग तक हवा में लहराते, ऊंची छलांग लगाते नए आस और विश्वास के साथ कदम बढे। हर तरफ जोश जुनून और उत्सव के रंग छाए।
सुबह काशी कोहरे के चादर में लिपटा रहा। सूरज की सुनहरी चमक दिनभर देखने को नहीं मिली। मगर, फिर भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई।
नए साल का जश्न दिन भर वैसे तो शहर के हर हस्से में मना लोकिन गंगा उसपार का जश्न कुछ खास रहा। गंगा उसपार आज मेले जैसा माहौल रहा। लोगों का भी हुजूम उमड़ा।
रेती पर कोई दौड़ता नजर आया, तो कोई खेलते। कोई आराम करते दिखे तो कोई धमाचौकड़ी मचाते। देशी विदेशी पर्यटकों से गंगा उसपार का रेतीला मैदान अटा रहा।
2017-01-02