Sunday , February 19 2023

लखनऊ पांडेयगंज बाजार में व्यापारियों ने लगाया लॉकडाउन, करोना खतरा को देख लिया फैसला

लखनऊ.उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। दिनोंदिन इसमें तेजी आती जा रही है। पिछले 24 घंटे में यहां रेकॉर्ड 20 हजार 510 केस सामने आए हैं। यूपी में अभी 1 लाख, 11 हजार और 835 ऐक्टिव केस हैं, जबकि 4 हजार 517 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं, 9 हजार 376 लोगों की इस वायरस के चलते जान जा चुकी है। यहां हालात इतने ज्‍यादा खराब हो चुके हैं कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

12 से ज्‍यादा IAS चपेट में
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 7 जिलों के अस्पतालों में OPD सेवा बंद की गई है। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर, आगरा में ओपीडी बंद की गई. बेहद जरूरी सर्जरी छोड़कर बाकी सभी ऑपरेशनों को टालने का आदेश दे दिया गया है। यूपी में 12 से ज्‍यादा आईएएस अफसर कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। सीएम ऑफिस में भी कोरोना फैलने से कई अधिकारी बीमार हो गए हैं। योगी के प्रमुख सचिव पीएस गोयल, सचिव अमित सिंह और ओएसडी अभिषेक कौशिक भी इनमें शामिल हैं।
करोना के भड़ते संक्रमण को देखते हुए पांडेगंज व्यापार मंडल की बैठक में 15,16 एवं 17 अप्रैल को बाजार बंदी का निर्णय लिया गया है
उसके बाद 18 अप्रैल से बाजार शाम 5:30 तक ही खुलेंगे।
इसकी जानकारी अध्यक्ष : राजेंद्र कुमार अग्रवाल* महामंत्री: राजकुमार अग्रवाल(मोनू)
पांडेगंज व्यापार मंडल ने दिया है।