Thursday , February 9 2023

Bihar: खगड़िया में दर्दनाक हादसा, सड़क पार कर रही दो बच्चियों को तेज रफ्तार गाड़ी ने कुचला, मौके पर मौत

बिहार के खगड़िया जिले में गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बच्चियों की मौत हो गई। महेशखूंट थाना क्षेत्र के नवटोलिया बन्नी गांव के राम मंदिर स्थित एनएच 31 पर सड़क पार करने के दौरान ये हादसा हुआ। मृतक बच्चियों में महेशखूंट थाना क्षेत्र के नवटोलिया बन्नी गांव निवासी राजकुमार पासवान की 10 वर्षीया पुत्री रोशनी कुमारी व धर्मेन्द्र पासवान की 11 वर्षीया पुत्री खुशी कुमारी शामिल हैं। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे के लिए एनएच 31 को जाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त करवाया।