Thursday , February 9 2023

Jabalpur News : लाकडाउन में बिजली बंद होने से हलाकान हो रही जनता

जबलपुर: भीषण गर्मी में पल भर के लिए भी लाइट गुल हो जाए तो बैचेनी बढ़ जाती हैं, ऐसे में इन दिनों बिजली कंपनी किसी न किसी क्षेत्र में प्रतिदिन चार से पांच घंटे सप्लाई बंद कर रही है। रोज सुबह 6-7 बजे के बाद घंटों बिजली बंद हो जाने से जनता कराह रही है, मगर इन सब से बेपरवाह अधिकारी प्री-मानसून मेंटेनेंस कराने का हवाला देकर पल्ला झाड़ रहे हैं। इसके बावजूद हल्की हवा में कई इलाकों में सप्लाई ब्रेक हो जाती है। यहीं हालत रात के वक्त के भी हो रहे है, जब चाहे तब पावर कट हो जाता है और शहर का कोई न कोई इलाका अंधेरे में डूब जाता है। बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर साल में दो बार लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं। एक तरफ तो बिजली कंपनी इस बात का दावा करती है कि वे घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली आपूर्ति कर रही हैं, मगर ये दावे पूरी तरह से खोखले साबित हो रहे हैं। शहर हो या ग्रामीण इलाका हर कहीं सुबह से शाम तक दर्जनों बार बिजली सप्लाई बंद होने की शिकायतें आ रही हैं।

गृहणियां अलग परेशान : बिजली गुल होने की समस्या से गृहणियां अलग परेशान हैं। रसोई में एसी या कूलर नहीं लगता है। एक पंखा के सहारे ही काम करना होता है ऐसी स्थिति में रोजाना सुबह-सुबह खाना बनाते समय लाइट गुल हो रही हैं। अब पसीना बहाते-बहाते खाना बनाए या फिर रसोई से बार-बार बाहर निकलें।

बच्चों की हो रही पढ़ाई प्रभावित : अधिकांश बच्चों की पढ़ाई चल रही है। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर आनलाइन कक्षाएं हो रही हैं। इधर नया शैक्षणिक सत्र सभी स्कूलों में प्रारंभ हो चुका है। इसके बावजूद ​बिजली सप्लाई बंद होने से जहां उनके घर में लगे इंटरनेट कनेक्शन बंद हो जाते हैं कई तो मोबाइल जार्च नहीं करने से काम नहीं कर पा रहे हैं। दिन भर लाइन गुल होने से बच्चे मनोरंजन नहीं कर पा रहे हैं।