Sunday , February 19 2023

LIVE Total Lockdown in Delhi: दिल्ली में अगले सोमवार तक टोटल लॉकडाउन की खबर, थोड़ी देर में केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

LIVE Total Lockdown in Delhi: दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति गंभीर हो गई है। इस बीच खबर है कि दिल्ली में अगले सोमवार तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला कर लिया गया है। अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। जानकारी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में सम्पूर्ण लॉकडाउन की मांग उठने लगी है। यह भी कहा जा रहा है कि सरकार 14 दिन के टोटल लॉकडाउन का ऐलान कर सकती है। इस संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सोमवार को एलजी के साथ अहम बैठक है। अभी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगा है, लेकिन उसका फायदा होता नहीं दिख रहा है।

वहीं महामारी पर राजनीति भी खूब हो रही है। भाजपा ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वे मुश्किल वक्त में भी राजनीति कर रहे हैं। केजरीवाल ने केंद्र पर आरोप लगाया है कि दिल्ली के हिस्से की ऑक्सीजन दूसरे राज्यों में सप्लाय कर दी गई है। भाजपा का कहना है कि केजरीवाल कभी कहते हैं कि उनके पास पर्याप्त बैड है, वहीं दूसरे दिन बैड खत्म होने की बात कहते हैं।

दिल्ली में हर तीसरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

लगातार रिकॉर्ड संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं और अस्पतालों में संसाधनों की भारी कमी हो गई है। किसी भी वक्त खबर आ सकती है कि दिल्ली में आईसीयू बैड खत्म हो गए हैं। ऑक्सीजन की भारी किल्लत तो मची हुई ही है। दिल्लीवासियों में कोरोना संक्रमण किस तरह फैल रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि किए जा रहे कोरोना टेस्ट में हर तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। इससे पहले रविवार को राजधानी में कोरोना के 25,462 नए केस सामने आए जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। यहां कोरोना मरीजों के पॉजिटिव आने की दर 29.74 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटों में 161 मरीजों की मौत हो गई है।