Thursday , February 9 2023

Accident In Indore: इंदौर के हीरानगर में दुर्घटना में दो युवतियों की मौत

Accident In Indore। शहर के हीरानगर मेन रोड़ पर सोमवार सुबह हुई भयानक दुर्घटना में दो युवतियों की मौत हो गई। घटना सुबह करीब 11 बजे की है। प्रत्य‍क्षदर्शियों के अनुसार मोटर साइकल पर तीन लोग जा रहे थे और मोटर साइकल विक्की चला रहा था। पीछे से तेज गति से आ रहे रेत के डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे 17 वर्षीय मानसी और 20 वर्षीय पूर्णिमा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर तेज ‍गति से निकल गया।