Thursday , February 9 2023

Coronavirus Bhopal News: भोपाल में संघ ने शुरू किए चार क्वारंटाइन सेंटर, 70 लोगों के लिए इंतजाम

Coronavirus Bhopal News:। मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच भोपाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने सेवा की कमान संभाल ली है। भोपाल के अस्पतालों में बिस्तरों की कमी को देखते हुए संघ कार्यकर्ताओं ने भोपाल के गांधीनगर के सेवा भारती आश्रम के अलावा शिवाजी नगर, नारियल खेड़ा व कोटरा के सरस्वती शिशु मंदिरों में चार क्वारंटाइन सेंटर बनाए हैं। अभी यहां पर 70 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है। आवश्यकता पड़ने पर लगभग 200 लोगों के रुकने की व्यवस्था इन केंद्रों पर की जाएगी।

इस संदर्भ में संघ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इन केंद्रों में उन लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है, जिनके स्वजन कोरोना संक्रमित हुए हैं। यहां रहने वाले लोगों के लिए निश्‍शुल्क भोजन की व्यवस्था भी की गई है। यहां समय-समय पर लोगों को चिकित्सकीय परामर्श भी दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक चारों केंद्र पर संघ के 25 कार्यकर्ता लोगों की सेवा में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। यदि कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होता है तो उसे अस्पताल तक पहुंचाने और इलाज की व्यवस्था भी संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा की जाएगी। मालूम हो, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना से प्रभावित लोगों के सेवा कार्य किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि भोपाल में दिगंबर जैन समाज ट्रस्‍ट आैर श्री गुजराती समाज ने भी अपने सामुदायिक भवन/ धर्मशालाओं को इसी तर्ज पर उपलब्‍ध कराने की पहल की है।