Thursday , February 9 2023

Corona Update: गया में रूट के हिसाब से 3-3 दिन खुलेगीं दुकानें, DM ने जारी किया आदेश, सरकारी और प्राइवेट ऑफिस शाम 5 बजे बंद

बिहार के गया जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दुकानों को रूट के आधार पर खोलने का निर्देश दिया गया है। निर्देश के मुताबिक रूट पर सड़क की बायी ओर की दुकानें तीन दिन और दायी ओर की दुकानें अन्य तीन दिनों के लिए खोली जा सकेगीं। 

रविवार को आवश्यक वस्तुओं और दवा दुकानों को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेगीं। फुटपाथ पूरी तरह नो वेंडिंग जोन होगा। यानि इस स्थान पर चाट, पापड़ी, फास्टफूड आदि की दुकानें नहीं खोली जा सकेगीं। जिला सूचना संपर्क विभाग की ओर से जारी डीएम के आदेश में कहा गया है कि यह निर्देश 19 अप्रैल से 15 मई तक के लिए जारी किया गया है। रूट के आधार पर खोली जा रही दुकानें शाम छह बजे बंद कर दी जाएंगी। सभी सरकारी और निजी कार्यालय शाम पांच बजे बंद हो जाएंगे। गया टाउन के अलावे इस प्रकार का रूट बोधगया नगर परिषद, टिकारी नगर परिषद, शेरघाटी नगर परिषद में भी लागू किया गया है। 

इस रूट पर इन दिनों में खोली जाएंगी दुकानें
1. बाटा मोड़ से टिकारी रोड- आजाद पार्क से बाटा मोड़ की ओर से जाने की दिशा के अनुसार- 
बायें:- सोमवार, बुधवार, शुक्रवार 
दाएं:- मंगलवार, गुरुवार, शनिवार 

2. पुरानी गोदाम से माल गोदाम की ओर जाने की दिशा के अनुसार- 
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार 

3. दु:खहरणी मंदिर से गोलपत्थर से स्टेशन तक- दु:खहरणी मंदिर से स्टेशन की दिशा के अनुसार- 
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार 
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार 

4. किरण सिनेमा से टावर चौक होकर दुखहरणी तक- किरण सिनेमा से दुखहरणी मंदिर की दिशा- 
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार 

5. दवा मंडी टिकारी रोड के ईद-गिर्द- टिकारी रोड से दवा मंडी की ओर जाने की दिशा- 
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार 

6. लोहापट्टी रमना- इन्द्रपुरी दुकान से लोहपट्टी की जोर जाने की दिशा- 
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार 

7. रमना रोड- पीरमंसुर से टावर चौक तक जाने की दिशा- 
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार 
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार 

8. मुरारपुर रोड-गोलपत्थर से मुरारपुर रोड की ओर जाने की दिशा- 
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार 

9. जीबी रोड- पीरमंसुर से कोतवाली चौक तक जाने की दिशा- 
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार 

10. एपीआर से बाटा मोड- एपीआर से बाटा मोड जाने की दिशा- 
बायें:-सोमवार,  बुधवार, शुक्रवार 
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार 

11. पीरमंसुर से कोयरीबाडी, दुर्गा स्थान होते हुए नादरागंज- पीरमंसुर से नवागढ़ी की ओर जाने की दिशा- 
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार 

12. कलेक्ट्रेट से दिग्धी मोड से राजेन्द्र आश्रम चांदचौरा- कलेक्ट्रेटसे चांदचौरा की दिशा के अनुसार- 
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार- 
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार 

13. काशीनाथ मोड से कलेक्ट्रेट से पीरमंसुर- काशीनाथ से पीरमंसुर जाने वाली दिशा- 
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार 
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार 

14. गेवाल बिगहा से शाहमीर तक्या- गेवाल बिगहा से शाहमीर तक्या मोड की ओर- 
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार 

15. गेवाल बिगहा से सिकड़िया मोड- गेवाल बिगहा से सिकड़िया मोड की दिशा- 
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार 
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार 

16. टिकारी रोड-डेल्हा साइट रेलवे स्टेशन से डेल्हा बस स्टैंड की दिशा- 
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार 

17. कल्लु कलाली मोड से बागेश्वरी गांधी चौक- कलाली मोड से गांधी चौक की ओर की दिशा- 
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार 
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार 

18. मंगलागौरी मोड से चांदचौरा- मंगलागौरी से चांदचौरा की ओर की दिशा- 
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार 
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार 

19. नवागढ़ी से माड़नपुर तक- नवागढ़ी से माड़नपुर जाने की दिशा- 
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार 

20. सिक्स लेन पुल से अबगीला- किरानी घाट से अबगीला की ओर की दिशा- 
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार,शनिवार 

21. बुनियादगंज मोड से मानपुर पटवा टोली – बुनियादगंज से पटवा टोली की दिशा- 
बायें:-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार 
दाएं:-मंगलवार, गुरुवार, शनिवार